बच्चों के भविष्य पर आर्थिक संकट का असर, नहीं भरी फीस तो स्कूलों ने रोकी पढ़ाई
मुंबई: कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन का असर जहां लोगों की जेब पर पड़ा है, तो वहीं ऐसे कई स्कूल मौजूद हैं, जिन्होंने बच्चों की पढ़ाई इसलिए रोक दी है, क्योंकि वो फीस नहीं भर पाए. मुंबई के चारकोप इलाके के एक निजी स्कूल के बाहर रोजाना इसी तरह बड़े पैमाने पर अभिभावक खड़े दिख जाएंगे. सभी की कोशिश होती है कि किसी तरह प्रिंसिपल को मना लिया जाए और उनके बच्चों की पढ़ाई दोबारा शुरू हो जाए. सोमवार से ही मुंबई के स्कूल खुल चुके हैं, लेकिन ऐसे बच्चों को अब तक ऑनलाइन क्लास में नहीं जोड़ा गया है, जो फीस नहीं भर पाए हैं.
ट्रांसपोर्ट कारोबार से जुड़े दीपक सालवी का बेटा इसी स्कूल में पढ़ता है. अब तक यह स्कूल की शुरुआत में ही सालभर की फीस भर दिया करते थे, लेकिन डेढ़ साल से कारोबार ठप है, जिसका असर इनकी जेब पर पड़ा है. बामुश्किल घर चला पा रहे हैं. फीस भरना फिलहाल मुमकिन नहीं है. उदय अहिरे की कहानी भी ऐसी ही है. यह ड्राइवर का काम करते हैं और कड़ी मेहनत कर अपने बच्चों को अच्छे स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं. अब तक सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन
दीपक सालवी ने कहा, 'हम लोग फीस भरने के लिए मना नहीं कर रहे हैं, हम भरेंगे लेकिन फिलहाल हम सब परेशान हैं. हमारी नौकरियां गई हैं, हमारे पास जॉब नहीं है. बच्चों की पढ़ाई रोक कर आप फीस भरने कह रहे हैं, यह बहुत गलत बात है.'