Latest News

ठाणे : नाला बनाने के लिए खोदे खड्डे में गिरने से मोटर सायकिल सवार पैतीस वर्षीय युवक की मृत्यु हो गयी है। इस दुर्घटना में मृतक के आश्रितों को आर्थिक सहायता देने की मांग यु एंड मी फाउंडेशन की ओर से की गयी है। फाउंडेशन के अध्यक्ष विष्णू तिवारी ने कहा है नाले के निर्माण के लिए खोदे गए खड्डे की वैरिकेटिंग करने व सुरक्षा रक्षक तैनात न कर लापरवाही की गयी है। शहर के कोरम माल के निकट नाले के निर्माण कार्य के लिए खड्डा खोदा गया है। सोमवार की रात मोटर सायकिल से जा रहे प्रमोद देउलकर [ 35 ] की मोटर सायकिल समेत खड्डे में गिरने से मृत्यु हो गयी है। दुर्घटना के बाद पुलिस ने मृतक की लाश और मोटर सायकिल खड्डे से बाहर निकलवा पर दुर्घटना का मामला दर्ज किया है। फाउंडेशन के अध्यक्ष तिवारी ने मांग की है कि ठेकेदार की लापरवाही से दुर्घटना हुए है इसके लिए मनपा और ठेकेदार जिम्मेदार हैं। ठेकेदार के खिलाफ अपराधिक मुकदमा दर्ज करने और मृतक के आश्रितों को आर्थिक सहायता देने की मांग किया है। 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement