Latest News

मुंबई : बीएमसी ने मुंबई में पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की है, जिसमें उसने पेड़ों की देखरेख और उसका आकलन करने के लिए आर्बोरिस्ट (पेड़ों के सर्जन) को नियुक्त किया है. एक आर्बोरिस्ट पेड़ों का ठीक से अध्ययन करता है और पेड़ की वर्तमान स्थिति की जांच करता है.

आर्बोरिस्ट वैभव राजे ने कहा कि यह भारत में बहुत नया है, लेकिन शहरों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. जहां इतनी आबादी है और पेड़ एक साथ लगते हैं, वहां पेड़ों का स्ट्रेस बहुत ज्यादा होता है. पेड़ों का रख-रखाव और सही इलाज बहुत जरूरी है. 

पायलट प्रोजेक्ट के रूप में बीएमसी ने दक्षिण मुंबई में 200 से अधिक पेड़ों के लिए आर्बरिस्ट नियुक्त किया है. आर्बोरिस्ट वैभव राजे डेटा इकट्ठा करेंगे और इसे बीएमसी को देंगे. जरूरत पड़ने पर उन पेड़ों का इलाज किया जाएगा जिन्हें इसकी तत्काल जरूरत होगी.

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement