एनसीपी प्रमुख शरद पवार और राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट के बीच सिल्वर ओक पर हुई मुलाकात
मुंबई : विधानसभा में विधायक दल के नेता और राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट ने सोमवार सुबह एनसीपी प्रमुख शरद पवार से सिल्वर ओक पर मुलाकात की। माना जा रहा है कि दोनों नेताओं ने प्राधिकरण और समितियों के आवंटन पर चर्चा की। तीनों दलों द्वारा गठित महाविकास अघाड़ी सरकार एक वर्ष से अधिक समय से सत्ता में है, लेकिन प्राधिकरणों और समितियों का वितरण लंबित है। इसलिए माना जा रहा है कि अगले एक पखवाड़े में प्राधिकरणों का बंटवारा कर दिया जाएगा और तस्वीर साफ हो जाएगी। कुछ दिन पहले शरद पवार की दो सर्जरी हुई थी। बीमारी से उबरने के बाद शरद पवार ने काम फिर से शुरू कर दिया है। इसके बाद से राज्य के कई नेता शरद पवार से मिलने आ रहे हैं। इससे पहले विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने शरद पवार से मुलाकात की थी। उसके बाद बीजेपी छोड़कर एनसीपी में शामिल हुए एकनाथ खडसे भी शरद पवार से मिलने गए। शरद पवार के साथ इन मुलाकातों के चलते राज्य की राजनीति में कई चर्चाएं शुरू हो गई थी।