Latest News

नागिन-3 में विशाखा का रोल निभा रहीं पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी के प्रेग्नेंसी की खबरें जोरों पर हैं. दरअसल, एक्ट्रेस ने पति रोहित रेड्डी संग वीडियो शेयर करते हुए स्पेशल मैसेज लिखा है. जिसमें अनीता हसनंदानी ने जुड़वा बच्चों का जिक्र किया है. अनीता का ये कैप्शन उनकी प्रेग्नेंसी की खबरों को बढ़ावा दे रहा है.

नागिन फेम एक्ट्रेस ने पति संग रोमांटिक boomerang वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा- ''मेरी जिंदगी का प्यार, जो कि दिनों दिन और सेक्सी होते जा रहा है. तुम्हारे लिए खुशियों से भरी जिंदगी की दुआ करती हूं, साथ ही 6 पैक एब्स और हां 2 क्यूट क्यूट बच्चों की भी. जल्द ही. लव यू.'' अनीता ने ये रोमांटिक पोस्ट पति रोहित रेड्डी के जन्मदिन के मौके पर शेयर किया था. इस कैप्शन के वायरल होने के बाद एक्ट्रेस के जुड़वा बच्चों की प्रेग्नेंट होने की खबरें चर्चा में हैं. वैसे अनीता की प्रेग्नेंसी की अटकलों में कितनी सच्चाई है इसकी जानकारी भी अभी सामने नहीं आई है.

इससे पहले भी अनीता के सरोगेरी के जरिए मां बनने की चर्चा थी. तब अनीता हसनंदानी ने ऐसी खबरों को गलत बताया था. उनका कहना था कि वे नागिन-3 की शूटिंग खत्म होने के बाद बेबी प्लान करेंगी. बकौल अनीता- ''मैं नॉर्मल और नेचुरल तरीके से बच्चा करूंगी. अभी मैं टीवी शोज में बिजी हूं. प्रेग्नेंसी के समय मैं अपना बिजी शेड्यूल नहीं चाहती.'' बता दें, अनीता टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं. वे एकता कपूर की करीबी दोस्त हैं. इन दिनों अनीता नागिन-3 में विशाखा की भूमिका में हैं. सुपरनैचुरल ड्रामा में अनीता के क्लासी लुक, ट्रेंडी आउटफिट को काफी पसंद किया जा रहा है.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement