ठाणे : विधायक निधि खर्च करने की विधायक संजय केलकर ने सरकार से मांगी अनुमति
ठाणे : एमएमआरडी क्षेत्र समेत राज्य के अनेक शहरों में बड़े स्तर पर गृहनिर्माण संकुलों का निर्माण हुआ है। ठाणे के अनेक संकुल में आवश्यक सुविधाओं के आभाव में नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उक्त आवश्यक विकास कार्यों के लिए विधायक निधि उपलब्ध कराने की उपमुख्यमंत्री अजीत पवार से अनुमति देने की विधायक संजय केलकर ने मांग किया है। उन्होंने उपमुख्यमंत्री पवार को दिए अपने निवेदन में कहा है कि 10 से 15 वर्षों के दौरान ठाणे शहर बड़ी बड़ी रिहायसी सोसायटियों का निर्माण हुआ है जिसमें पांच हजार से अधिक लोग रहते हैं। उक्त सोसायटियों में सड़क , सीवरेज लाईन की समस्या से नागरिक परेशान हैं। आर्थिक रूप से कमजोर सोसायटियों के लिए उक्त विकास कार्यों पर खर्च का प्रबंध नहीं होने से समस्याएँ झेल रहे हैं। ऐसे स्थानों में विधायक निधि का उयोग कर विकास कार्य करने से नागरिकों की समस्या हल की जा सकती है। यदि सरकार उक्त सोसायटियों के लिए विकास कार्यों पर विधायक निधि खर्च करने की अनुमति मिलती है तो हजारों परिवारों कोण इसका लाभ मिल सकता है। विधायक केलकर ने कहा है कि रिहायसी सोसायटियों के अनेक नागरिक सुविधाओं के आलावा अनेक विकास कार्य पूरा नहीं हुआ है। ऐसे सोसायटियों की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण वे विकास कार्य कराने में असमर्थ हैं। सभी प्रकार के कर भुगतान करने के बावजूद निजी सोसायटी होने के चलते उन्हें विकास का लाभ नहीं मिल रहा है। विधायक केलकर ने ऐसी सोसायटियों में रहने वाले नागरिकों की समस्याओं से सरकार को अवगत कराते हुए विकास कार्यों पर विधायक निधि खर्च करने की उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री पवार से अनुमति देने की मांग किया है।