कल्याण : पुलिसकर्मी को गैरेज वाले ने कुत्ते से कटवाया, दो गिरफ्तार
कल्याण : मास्क न लगाने वालों के खिलाफ मनपा स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर सयुंक्त कार्रवाई कर रही है। कार्रवाई के दौरान पुलिस कर्मचारी के ऊपर एक गैरेज वाले ने कुत्ता छोड़ दिया, और वह कुत्ता पुलिस को काट कर लहू लुहान कर दिया। पुलिस कर्मचारी का रुक्मिणी बाई अस्पताल में उपचार कराने के लिये ले जाया गया। फिलहाल तिलकनगर पुलिस ने तीन में से दो को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां उन दोनों को एक दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। गौरतलब हो कि कोरोना के बढ़ते प्रादुर्भाव पर नियंत्रण पाने के लिए राज्य सरकार ने कुछ गाइडलाइन जारी किए है, जिसका पालन नहीं करने वालों के खिलाफ स्थानीय पुलिस और मनपा द्वारा सयुंक्त रूप से कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में कल दोपहर तिलक नगर पुलिस थाने के सिपाही और मनपा कर्मचारी मास्क न लगाने वालों से पांच सौ रूपए दंड वसूल रही थी। कार्रवाई के दौरान एक गैरेज पर तीन लोग बिना मास्क लगाए खड़े थे, मनपा कर्मचारी दिगंबर वाघ ने गैरेज में खड़े लोगों से पांच पांच सौ रूपए दंड भरने को कहा, गैरेज में खड़े लोगों को यह बात बुरी लग गयी और गुस्साये तीनों लोगों ने वाघ और पुलिस बलों के साथ धक्का मुक्की करते हुए कहने लगे कि पुलिस हम लोगों का कुछ नहीं कर पायेगी तुमलोग गैरेज से बाहर निकलो,वाघ के समझाने के बावजूद वह लोग कुछ समझने को तैयार नहीं थे, इसी बीच गैरेज वाले ने गैरेज में बंधे दो कुत्ते को पुलिस वाले के ऊपर छोड़ दिया और उसमें से एक कुत्ते ने पुलिस कर्मचारी के पैर में काट लिया, जिससे वह लहू लुहान हो गए।