कोरोना नियमों की उड़ी धज्जियां, नालासोपारा स्टेशन के बाहर उमड़ी यात्रियों की भारी भीड़
विरार : राज्य में बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या से जहां एक तरफ राज्य में स्थित बेहाल हो गई है। वहीं राज्य सरकार ने गुरुवार शाम से राज्य में कड़े प्रतिबंध लगाए हैं। इसके बावजूद शुक्रवार सुबह नालासोपारा स्टेशन परिसर में भारी भीड़ जुट गई। कोरोना ने राज्य के साथ ही वसई विरार शहर में भी तबाही मचाई है। वसई विरार शहर मनपा क्षेत्र में कोरोना रोगियों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। राज्य सरकार ने कोरोना में मरीजों की श्रृंखला को तोड़ने के लिए कड़े प्रतिबंध लगाए हैं। लोकल ट्रेन में भीड़ को रोकने के लिए शासन ने आम लोगों के लिए यात्रा बंद कर दिया है। लोकल में केवल आवश्यक सेवा कर्मियों को यात्रा करने की अनुमति दी गई है। रेलवे स्टेशन पर तैनात रेलवे सुरक्षा रक्षकों ने यात्रियों को पहचान पत्र के बाद ही रेलवे स्टेशन में प्रवेश करने की अनुमति प्रदान किया। रेलवे परिसर में लोग कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाते दिखे। इस दौरान ज्यादातर लोग लोकल में यात्रा करने के लिए बेताब दिखे, लेकिन सुरक्षा रक्षकों में उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। शुक्रवार को ज्यादातर यात्री बगैर लोकल में यात्रा किए ही अपने घर वापस लौटने पर मजबूर हुए।