मुंबई : उद्धव ठाकरे को भी देना पड़ेगा इस्तीफा - रामदास आठवले
मुंबई : केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने रविवार को कहा कि अनिल देशमुख पर जो पैसों के आरोप लगे थे। उसमे बहुत से लोगों को अभी नोटिस मिलेगा। मुझे लगता है कि उद्धव ठाकरे के एक-एक मंत्री को इस्तीफा देना पड़ेगा। आखिर में उद्धव ठाकरे को भी इस्तीफा देना पड़ेगा। इधर, महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर लगे 100 करोड़ रुपये की वसूली के आरोप के मामले सीबीआई ने शुक्रवार को शहर के एक बार मालिक का बयान लिया। मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने देशमुख पर पुलिस अफसरों के जरिये हर महीने 100 करोड़ रुपये की वसूली कराने का आरोप लगाया है। इस मामले में बाम्बे हाईकोर्ट के आदेश पर मामले की प्रारंभिक जांच कर रही सीबीआई की टीम ने लव बर्ड आर्केस्ट्रा बार के मालिक महेश शेट्टी का बयान दर्ज किया। महेश शे्ट्टी ने बीती तीन मार्च को सचिन वाझे से मुलाकात की थी। सीबीआई ने शेट्टी से वझे से मुलाकात करने की वजह के बारे में गहराई से पूछताछ की।