Latest News

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना महामारी बेकाबू होने के कारण हाल ही में राज्य भर में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. इस बीच नाइट कर्फ्यू के बीच मुंबई के लोगों को बड़ी राहत मिली है. बीएमसी ने यहां 24 घंटे ई-कॉमर्स और होम डिलिवरी का आदेश दिया है. महाराष्ट्र में रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू है. इस आदेश के बाद फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी और जोमैटो ने सरकारी आदेशों का पालन करते हुए रात 8 बजे के बाद किसी तरह का ऑर्डर लेना बंद कर दिया था. लेकिन अब बीएमसी ने रात में भी ऑनलाइन फूड डिलीवरी की अनुमति दे दी है.

इसके अलावा बीएमसी ने प्रतिबंधों के बीच एग्जाम देने जा रहे छात्रों को भी बड़ी राहत दी है. आदेश के अनुसार, जिन छात्रों या उम्मीदवारों को परीक्षाओं में उपस्थित होना है, वह वीकेंड के लॉकडाउन के दौरान परीक्षा के लिए जा सकते हैं. लेकिन उनके पास एग्जाम हॉल टिकट होना चाहिए. छात्रों को अपने माता-पिता या किसी एक अभिभावक के साथ जाने की अनुमति है.

बीएमसी ने यह भी साफ किया है कि वीकेंड लॉकडाउन के दौरान खाना खुद होटल से खरीदकर ले जाने की अनुमति नहीं है, लेकिन होम डिलीवरी की अनुमति है. आदेश में कहा गया है कि सड़क के किनारे लगे फूड स्टॉल से जिसमें फल स्टॉल भी शामिल हैं, लॉकडाउन के दौरान किसी को वहां खड़े होने और खाद्य पदार्थों का उपभोग करने की अनुमति नहीं है.

बता दें, मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 10,428 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमण से 23 और मरीजों की जान चली गई है. नए मामले सामने आने के बाद मुंबई में अब संक्रमितों की कुल संख्या 4,82,760 हो गई है जबकि मृतकों की संख्या 11,851 पर पहुंच गई है.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement