Latest News

मुंबई: कोरोना वायरस के साये में रहने बाद में मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पिछले तीन महीने में 50,91,730 यात्रियों ने सफर किया है। जनवरी 2021 से लेकर मार्च 2021 के बीच इस एयरपोर्ट से कुल 49,160 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटों ने उड़ान भरी है। इव अवधि में दुबई सबसे लोकप्रिय अंतरराष्ट्रीय गंतव्य के रूप में उभरा है क्योंकि मुंबई से यहां के लिए 1,60,169 यात्रियों ने उड़ान भरी।

कोरोना महामारी की चपेच में आने के बाद विमानन उद्योग अब धीरे-धीरे उबर रहा है। छत्रपति शिवाजी हवाई अड्डे पर हाल ही में टर्मिनल 1 (T1) से परिचालन शुरू किया है ताकि भीड़ के बीच सोशल डिस्टैंसिंग का पालन हो सके और यात्री सुरक्षित यात्रा कर सकें। दुबई के बाद न्यूयॉर्क के लिए 54,406 लोगों ने यात्रा की है जिसमें 50,158 मेल पैसेंजर शामिल हैं।

वहीं, घरेलू यात्रियों की बात करें तो मुंबई एयरपोर्ट पर दिल्ली से आने-जाने वालों की संख्या सबसे ज्यादा रही। ऐसे यात्रियों की संख्या 6,57,467 है। वहीं, 4,36,899 यात्रियों के साथ गोवा दूसरे नंबर पर है। तीसरे नंबर पर बेंगलुरु है जहां से आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या 4,36,899 है। 

यात्रियों की समग्र सुरक्षा और सुविधा को देखते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने 6 अप्रैल, 2020 को टर्मिनल पर RT-PCR टेस्ट काउंटर शुरू किए थे। मार्च 2021 तक एयरपोर्ट पर तीन लाख से अधिक लोगों के टेस्ट किए गए। एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने कहा कि हवाई अड्डा लगातार अपने यात्रियों को एक सहज और यादगार अनुभव सुनिश्चित करने के लिए सर्वोत्तम सेवाएं और सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास करता है।



Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement