Latest News

उल्हासनगर : ओटी सेक्शन परिसर में रहने वाले सुरेश चौहान की पत्नी उस समय अचंभित हो गयी जब खाना बनाते समय सब्जी में डालने के लिए घर में लायी एक नामचीन कंपनी के सब्जी मसाला का पैकेट खोली। मसाला में लार्वा (छोटे- छोटे कीड़े) को देख वह अचंभित हो गयी जबकि मसाला के पैकेट पर छपा तारीख समाप्ति (एक्सपायरी डेट) में अभी तीन महीना बाकी था। चौहान ने उक्त कंपनी के कस्टमर केयर से बात कर घटना की पूरी जानकारी दी। चौहान ने बताया कि बारीकी से देखने के बाद पता चला कि पैकेट बंद मसाले में एक दो नहीं बल्कि सैकड़ों की संख्या में एकदम छोटे- छोटे कीड़ों का लार्वा था। सुरेश चौहान ने उस कंपनी के कस्टमर केयर को ईमेल कर शिकायत दर्ज कराया। हालांकि कस्टमर केयर के संदीप शर्मा से मोबाइल पर संपर्क करने पर उन्होंने साफ शब्दों में इनकार कर दिया और कहा कि ऐसा तब होने की संभावना होती है जब मसालों के भंडारण की जगह अस्वच्छ हो। चौहान ने पास की एक दुकान से विश्वसनीय कंपनी समझ कर मसाला को खरीदा था। मसाला कंपनी के फिल्ड अधिकारी संजय भोईटे खुद चौहान के घर आए और पैकेट के मसाला को बारीकी से निरीक्षण किया जिसमे छोटे- छोटे कीड़े दिखाई दिए। मसाले के साथ पैकेट की जांच के लिए साथ में ले गए। उन्होंने बताया कि पैकेट कंपनी के लैब में भेजा जायेगा। उसके बाद रिपोर्ट बनाया जायेगा। 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement