Latest News

मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के धारावी में छह महीने के बाद एक बार फिर से कोरोनो वायरस के मामलों में उछाल देखा गया है. एशिया की सबसे घनी शहरी बस्ती धारावी में गुरुवार को 30 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई. मरीजों की यह संख्या पिछले साल सितंबर के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा है. पिछली साल 11 सितंबर को यहां 33 मामले आए थे.

धारावी, जो 2.5 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है और जिसकी आबादी 6.5 लाख है. यहां जनवरी महीने में 117 मामले दर्ज किए गए थे. इसके बाद फरवरी में पहले से ज्यादा 157 केस आए. लेकिन मार्च में अब तक 213 मामले दर्ज किए गए हैं. फिलहाल यहां अभी 140 लोग संक्रमित हैं. जबकि 3,872 को छुट्टी दे दी गई है.

महाराष्ट्र में हालात चिंताजनक हैं. गुरुवार को यहां संक्रमण के 25,833 नए मामले सामने आए, जो पिछले साल मार्च से रोजाना के सबसे अधिक मामले हैं. इन नए मरीजों को मिलाकर राज्य में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 23 लाख 96 हजार 340 हो गई है. 58 मरीजों की मौत हो जाने के बाद राज्य में अबतक 53,138 लोग इस वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं.

रोजाना 24,886 मामलों का रिकॉर्ड पिछले साल 11 सितंबर को सामने आया था. राज्य में कोविड-19 की दूसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है. 12,764 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दिए जाने के बाद स्वस्थ हुए लोगों की कुल संख्या 21,75,565 हो गई है. राज्य में इस समय 1,66,353 मरीज उपचाराधीन हैं. नागपुर शहर में दूसरे दिन कोविड-19 के सबसे अधिक 2,926 मामले सामने आए. इसके बाद मुंबई शहर में 2,877और पुणे में 2,791 मामले दर्ज किए गए. मुंबई में अबतक के सबसे अधिक नए मामले सामने आए हैं.

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement