Latest News

मुम्बई : स्वपाक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने ड्रग मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती को मिली जमानत रद्द करने का अनुरोध करते हुए बंबई उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। एनसीबी बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद इस ड्रग मामले की जांच कर रही है। एनसीबी ने पिछले महीने उच्च न्यायालय में दायर याचिका में कहा है कि नारकोटिक्स ड्रग्स एडं साइकोट्रोपिक सब्सटांसेज एक्ट से जुड़े मामलों की सुनवाई कर रही विशेष अदालत ने उच्च न्यायालय की पिछली टिप्पणियों की अनदेखी की है और उसने इस मामले में शौविक एवं अन्य आरोपियों को जमानत देने में त्रुटि की है। पिछले साल अक्टूबर में बंबई उच्च न्यायालय ने इस मामले में शौविक की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी जबकि रिया को जमानत दे दी थी। एनसीबी ने याचिका में दलील दी है कि विशेष अदालत उच्च न्यायालय की इस टिप्पणी पर गौर नहीं कर पायी कि ऐसा जान पड़ता है कि शौविक का इस मामले के अन्य आरोपियों के साथ संबंध है जिनसे प्रतिबंधित सामग्री भारी मात्रा में बरामद की गयी है। उसने कहा कि ऐसी संभावना है कि जमानत पर बाहर निकलने पर शौविक फिर ऐसी हरकतों में लग जाएगा। शौविक को नौ सितंबर, 2020 को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement