मुंबई : सचिन वाझे मामले का सरकार पर कोई प्रभाव नहीं - राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार
मुंबई : राज्य की महाविकास आघाड़ी सरकार के सभी दल मिलकर काम कर रहे हैं। सचिन वाझे मामले का सरकार पर कोई भी प्रभाव नहीं होगा, ऐसा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार ने दिल्ली में आयोजित पत्रकार परिषद में स्पष्ट किया। एक सब इंस्पेक्टर के कारण पूरी सरकार पर परिणाम होगा, ऐसा मुझे नहीं लगता। जिन लोगों ने अपने अधिकार का दुरुपयोग किया है, उन्हें उनकी जगह दिखाने के लिए राष्ट्रीय एजेंसी काम कर रही है, उसकी जांच में सहयोग करना हमारा कर्तव्य है, ऐसा पवार ने कहा।
महाराष्ट्र सरकार ने इस मामले को अच्छी तरह संभाला है इसलिए सभी एकजुट हो गए हैं। गलत काम करनेवालों को ढूंढ़ निकाला। उनका पर्दाफाश किया और सख्त कदम उठा सकते हैं ये भी दिखा दिया, ऐसा कहते हुए शरद पवार ने गृहमंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे की चर्चा पर पूर्णविराम लगा दिया। परमवीर सिंह के तबादले के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि परमवीर सिंह की बदली होगी कि नहीं इस संबंध में मुख्यमंत्री से पूछो, किसी की नियुक्ति अथवा तबादले के मामले में मुझे रुचि नहीं है, ऐसा पवार ने कहा।
सरकार के समक्ष कुछ समस्याएं आती रहती हैं लेकिन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से चर्चा कर उन्हें सुलझा दिया जाता है। आघाड़ी सरकार में कोई मतभेद नहीं है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मैं अक्सर मुलाकात करता हूं। अलग-अलग विषयों पर हमारे बीच चर्चा होती है, ऐसा भी शरद पवार ने कहा। भाजपा और कांग्रेस के विकल्प के रूप में तीसरे मोर्चे की आवश्यकता है, परंतु इस पर अभी तक कोई ठोस चर्चा नहीं हुई है। माकपा नेता सीताराम येचुरी ने तीसरा मोर्चा बनाने की आवश्यकता है, ऐसा कहा है परंतु अभी तक कोई स्वरूप आया नहीं है, ऐसा शरद पवार ने कहा।
केरल में कांग्रेस के अंतर्गत चल रही गुटबाजी से परेशान होकर कांग्रेस से इस्तीफा देनेवाले पीसी चाको ने कल शरद पवार की उपस्थिति में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया। मुंबई। सचिन वाझे मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर कार्रवाई होगी। महाविकास आघाड़ी सरकार किसी को संरक्षण नहीं देगी। इस मामले की एटीएस और एनआईए दो एजेंसियां जांच कर रही हैं। कौन किस पार्टी में था या नहीं था, यह उनका प्रश्न है। जांच में जो भी सामने आएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, ऐसा उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कल कहा। अजीत पवार ने कहा कि वाझे मामले को लेकर राष्ट्रवादी, शिवसेना और कांग्रेस में कोई मतभेद नहीं है। एक बैठक हुई, जिसमें मुख्यमंत्री, मैं, नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे, गृहमंत्री अनिल देशमुख और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले सहित सभी थे। महाविकास आघाड़ी सरकार कॉमन-मिनिमम प्रोग्राम के तहत साथ आई है। जनता के हित के लिए जो कुछ भी किया जा सकता है, वह सरकार के माध्यम से किया जाएगा। न्याय-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जो निर्णय लेने हैं, वे लिए जाएंगे।