Latest News

मुंबई : कोरोना के पिछले महीने के कई रिकॉर्ड्स टूटते जा रहे हैं। राज्य के कई जिलों में लगाई जा रहीं पाबंधियों के बीच  कोरोना वायरस के काफी मामले सामने आए।  राज्य में 13,659 नए मामले मिले, जबकि मुंबई में 1,539 केस मिले हैं। 

पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र में हजारों नए मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन बुधवार को सामने आए मामले पिछले पांच महीनों में रोजाना मिल रहे मामलों में सबसे अधिक हैं। पिछली बार 16 अक्टूबर को महाराष्ट्र में 11 हजार से अधिक कोरोना के केस मिले थे। उस दिन 11,447 नए मामले सामने आए थे।

कोविड-19 के मामलों में तीव्र वृद्धि पर रोकथाम के लिए महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने करीबी संपर्को की जांच, संक्रमितों के बेहद करीब आने वालों की पहचान, तेजी से उनकी जांच, हॉटस्पॉट में सघन जांच और मौतों के ऑडिट समेत सात सूत्रीय कार्ययोजना बनाई है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ. प्रदीप व्यास ने इस संबंध में तीन मार्च को सभी जिला प्रशासनों को पत्र भेजा था और उन्हें इन बिंदुओं पर तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया गया है।

कार्ययोजना में सामाजिक, राजनीतिक एवं धार्मिक जमावड़ों के सिलसिले में दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करने तथा लोगों को कोविड-19 संक्रमण रोधक आचरणों का पालन करने के वास्ते प्रेरित करने के लिए नागरिक समाज एवं धार्मिक नेताओं को साथ लेने की बात भी कही गयी है। महाराष्ट्र में फरवरी के दूसरे सप्ताह से कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement