Latest News

ठाणे : ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना महामारी एक बार फिर बढ़ने लगी है इसलिए मनपा ने बंद पड़े कुछ कोविड केंद्रों को फिर से खोलना शुरू कर दिया है। कोविड सेंटर की साफ-सफाई कर कोरोना रोगियों के लिए फिर से सुसज्जित किया जा रहा है। वहीं अगले सप्ताह एक और नया कोविड सेंटर शुरू किया जाएगा। पिछले कुछ दिनों से शहर में कोरोना के रोगियों की संख्या में वृद्धि देखी गई है। कोविड सेंटर में कोरोना रोगियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

बता दें कि पिछले साल अक्टूबर से कोरोना के मरीजों की संख्या को नियंत्रित कर लिया गया था। इसी वजह से मनपा ने कोविड सेंटरों को विभिन्न चरणों में बंद करने का निर्णय लिया था, जिसके अनुसार वागले, कलवा, मुंब्रा में कोविड सेंटर को बंद कर दिया गया था। भायंदर पाड़ा में हल्के लक्षणोंवाले रोगियों के लिए कोविड सेंटर को भी बंद कर दिया था। नागरिकों द्वारा नियमों का उल्लंघन करने, मास्क का उपयोग न करने और भीड़भाड़ के कारण रोगियों की संख्या में भी वृद्धि हुई है इसलिए कोरोना की एक और लहर की संभावना है। वर्तमान में कोविड सेंटर ११ स्थानों पर कार्यान्वित हैं। इनमें से कुछ सेंटर बंद थे। मनपा ने स्पष्ट किया कि इन्हें भी अब शुरू किया जा रहा है।

वर्तमान में मनपा के ग्लोबल इक्वपैक्ट हब कोविड सेंटर में १,०७४ बेड उपलब्ध हैं। वर्तमान में उस स्थान पर ६५३ मरीजों का इलाज चल रहा है, इनमें से १३२ मरीजों का आईसीयू में इलाज चल रहा है।

मनपा उपायुक्त संदीप मालवी ने कहा कि ठाणे मनपा के माध्यम से वर्तमान में १० सेंटर कार्यान्वित हैं। हल्के लक्षणोंवाले रोगियों के लिए भायंदरपाड़ा में एक भवन तैयार किया गया है। इसके साथ ही ११ कोविड सेंटर शुरू किए गए हैं। एक हजार १७७ बेडवाले ज्युपिटर अस्पताल के सामने पार्विंâग में कोविड सेंटर बनाया गया है। अगले कुछ दिनों में इस सेंटर को शुरू कर दिया जाएगा।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement