Latest News

बात आज 80 एक दशक की एक ऐसी एक्ट्रेस की जिसने 10 साल की उम्र में ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी. हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री  की, जिनका जन्म 10 दिसंबर, 1960 में बरेली में हुआ था. रति एक मिडिल क्लास फैमिली को बिलॉन्ग करती थीं और कहते हैं कि वह बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं. हालांकि, रति के घरवाले उनके एक्ट्रेस बनने के सख्त खिलाफ थे. बहरहाल, घरवालों के निर्णय के खिलाफ जाकर रति ने तमिल फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की थी. रति की यह फिल्म थी पुथिया वारपुगल और निरम मराठा, जो कि सन 1979 में रिलीज हुई थी. आपको बता दें कि बॉलीवुड में रति की क़िस्मत बदली 1981 में आई फिल्म 'एक दूजे के लिए' से जिसने उन्हें रातों रात स्टार बना दिया था.
बात यदि पर्सनल लाइफ की करें तो रति ने अपने स्टारडम के पीक पर बिज़नसमैन और आर्किटेक्ट अनिल विर्वानी से 1985 में शादी कर ली थी. दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम तनुज है. हालांकि, रति और उनके पति के बीच शादी के बाद मतभेद बढ़ने लगे थे और आखिर दोनों के बीच तलाक हो गया. बताते चलें कि रति की हिट फिल्मों में तवायफ, कुली और कानून आदि शामिल हैं.

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement