Latest News

मुंबई : भाजपा नेता नारायण राणे ने शनिवार को यह कहते हुए कांग्रेस पर कटाक्ष किया कि वह निकट भविष्य में महाराष्ट्र में या राष्ट्रीय स्तर पर नंबर एक पार्टी नहीं बन सकती है। उनकी यह टिप्पणी कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष नाना पटोले के इस बयान के एक दिन बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि राज्य में पार्टी को शीर्ष पर पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है। सिंधुदुर्ग जिले में पत्रकारों से बात करते हुए राणे ने कहा कि पटोले ने यह नहीं बताया कि उनको कांग्रेस को नंबर एक बनाने में कितना समय लगेगा। भाजपा में शामिल होने से पहले कांग्रेस के सदस्य रहे राणे ने कहा कि निकट भविष्य में यह संभव नहीं है। यह बस भाजपा ही है जो राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर नंबर एक पार्टी होगी। उन्होंने यह आरोप लगाते हुए उद्धव ठाकरे को भी निशाने पर लिया कि वे राज्य को अर्थव्यवस्था व बुनियादी ढांचा विकास के मामले में पीछे ले गए।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फड़नवीस ने गत दिनों कहा था कि अब ज्यादा समय विपक्ष में नहीं रहेंगे। लेकिन जब तक विपक्ष में हैं, विपक्षी की भूमिका निभाते रहेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री फड़नवीस ने विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष प्रवीण दरेकर की पुस्तक ‘वर्ष भर का लेखा-जोखा’का लोकार्पण करते हुए यह बात कही। कुछ दिन पहले महाराष्ट्र में हुए ग्राम पंचायतों के चुनाव में भाजपा को मिली अच्छी सफलता पर बोलते हुए फड़नवीस ने कहा कि इन चुनावों में भाजपा सबसे बड़े दल के रूप में उभरकर सामने आया है। अब हमें बड़े काम करके दिखाने हैं। जब तक विपक्ष में हैं, तब तक सत्ता का विचार भी दिमाग में नहीं लाना चाहिए। सिर्फ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति की आवाज बनकर काम करना है। उद्धव सरकार पर तंज कसते हुए फड़नवीस ने कहा कि कुछ दिन बाद लोगों को भूमिगत मेट्रो की फोटो खींचने दिल्ली और कोलकाता जाना पड़ेगा। क्योंकि मुंबई की भूमिगत मेट्रो का काम तो पूरा ही नहीं हो पाएगा।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement