Latest News

ठाणे : ठाणे जिले के भिवंडी में एक यातायात कांस्टेबल के साथ कथित रूप से गाली-गलौज करने एवं उनके साथ दुर्व्यवहार करने को लेकर पुलिस ने दो व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस उपायुक्त (यातायात) बालासाहब पाटिल ने बताया कि कोनगांव थाने में सुनील उर्फ मोहम्मद (35) और सोफिया अशरफ शेख (42) के विरुद्ध भादंसं की धारा 353 (जनसेवक पर हमला) एवं संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार यातायात कांस्टेबल कल्याण-भिवंडी सड़क पर अपनी मोटरसाइकिल से जा रहे थे। उसी बीच आरोपी की कार सामने से तेज रफ्तार से आयी। अधिकारी के मुताबिक कांस्टेबल का हाथ कार के शीशे से लग गया एवं शीशा टूटकर गिर गया। इस पर कांस्टेबल लापरवाही से गाड़ी चलाने को लेकर कार में सवार लोगों के पास गये। पाटिल ने बताया कि जब कांस्टेबल ने कार का फोटो खींचा एवं आरोपियों से कार सड़क के एक तरफ ले जाने को कहा, तब महिला ने उन्हें गालियां दीं एवं उनके साथ दुर्व्यवहार किया। अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता को चोट लगी है, लेकन अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement