मुंबई : 4 हजार दीजिए और मत होइए क्वारंटीन, इंजीनियर के पास से पैसे और फर्जी स्टैंप बरामद
मुंबई : कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए देश में वैक्सीनेशन की शुरूआत हो चुकी है, वहीं तब भी सुरक्षा के लिहाज से कोरोना गाइडलाइन और क्वारंटीन के नियमों का पालन अनिवार्य है, इस बीच पुलिस ने शुक्रवार को मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (CSIA) पर चल रहे बड़े खेल का पर्दाफाश किया है। दरअसल एयरपोर्ट पर पहुंचने वाले प्रत्येक पैसेंजर से अनिवार्य रुप से इंस्टीट्यूशल क्ववारंटीन को छोड़ने के एवज में वसूली का खेल चल रहा था।
पुलिस ने इस मामले में एक 35 वर्षीय सब-इंजीनियर और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें इनकी अहम भूमिका मानी जा रही है। पुलिस ने आरोपी सब-इंजीनियर दिनेश गावंडे के पास से एक बैग में कुछ सऊदी अरब की करेंसी के 35 लाख रूपये नकद, 200 सऊदी रियाल, होम क्वारंटीन के नकली रबर स्टैंप, कुछ लेटरहेड और डॉक्टरों साइन के साथ जब्त किया। इन्हें एयरपोर्ट पर बीएमसी ने तैनात किया थ। 23 दिसंबर से और शुक्रवार को P-6 पर इन्हें दुबई, कुवैत और अमेरिका के यात्रियों की जांच करनी थी।
दिनेश गवांडे पर उस समय शक हुआ जब वह एक शौचालय में जा घुसा और करीब 5.50 बजे हाउसकीपिंग स्टाफ की एक महिला को धक्का देकर बैग के साथ वापस आ गया। गवांडे पर शक होने के बाद महिला ने सीआईएसएफ और एमआईएएल के अधिकारियों से शिकायत की, जिन्होंने दावा किया कि उन्हें अशरफ सारंग (41) और विवेक सिंह (32) ने हवाई अड्डे के एक दुकान से नकली स्वास्थ्य प्रमाण पत्र बनाने में मदद की थी। तीनों को आईपीसी की धाराओं के तहत आदेशों का उल्लंघन करने, धोखाधड़ी करने, जालसाजी करने और महामारी और आपदा अधिनियम के तहत अरेस्ट कर लिया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा वे 19 जनवरी तक पुलिस हिरासत में हैं।
वहीं पुलिस ने अंधेरी से शेख शकील सलीम और मलाड से खान अरबाज़ सत्तार, नेरुल (ई) के हरी रियो जॉन और नासिक से शेख शाकिर सकुर, दुबई और कुवैत से उड़ान भरने वालों के बयान दर्ज किए। उन्होंने ये कहा गवांडे ने उनसे 4000 रुपये वसूले। मतलब कि क्वारंटीन का समय नहीं काटने एवज में 4 हजार रुपये देकर इसे बचा जा रहा था और कई जिंदगियों को खतरे में डाला जा रहा था।