एनसीबी ने पकड़ा तो विदेशी नागरिक ने निगली कोकीन
मुंबई : महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान की गिरफ्तारी के बाद मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने शहर भर में कई जगहों पर छापेमारी की है। इसी छापेमारी के दौरान जब एक फाइव स्टार होटल पर एनसीबी की टीम पहुंची तो वहां मौजूद विदेशी नागरिक ने एक पाउडर की पुड़िया निगल ली। एनसीबी अधिकारियों को शक है कि यह कोकीन हो सकता है। एनसीबी ने यह छापेमारी ड्रग पेडलर करन सजनानी की निशानदेही पर की गई है।
करन से पूछताछ के बाद ही एनसीबी ने समीर खान को पूछताछ के लिए बुलाया था। समीर खान से पूछताछ के बाद एनसीबी ने उत्तर प्रदेश में भी छापेमारी की, वहां पर भी समीर के ड्रग लिंक को तलाशा जा रहा है। आपको बता दें कि समीर खान पर ड्रग पेडलर करन सजनानी को फंडिंग करने का भी आरोप लगा है। एनसीबी को शक है कि करन के ड्रग सिंडिकेट में समीर खान एक्टिव मेंबर था। एनसीबी ने खार में जब करन के घर पर गांजे की खेप बरामद की थी उसी मामले के तहत यह गिरफ्तारियां की जा रही हैं।
कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान को एनसीबी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। सूत्रों की माने तो एमसीबी की जांच में यह पता चला है कि समीर खान ड्रग पेडलर करण सजनानी ट्रक सिंडिकेट में बतौर सक्रिय सदस्य काम करता था।
जांच में यह भी पता चला है कि समीर करन को फंडिंग में करता था। फिलहाल एनसीबी ने समीर खान का मोबाइल जब्त किया है और उसे फॉरेंसिक जांच के लिए भी भेजा जाएगा। समीर खान की गिरफ्तारी के बाद एनसीबी ने मुंबई में कई जगहों पर छापेमारी की है। एनसीबी ने इस मामले में पहले ही राहिला फर्नीचरवाला, करन सजनानी, शाहिस्ता फर्नीचर वाला और रामकुमार तिवारी को गिरफ्तार किया है। महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री मलिक के दामाद समीर खान (Sameer Khan Arrested) की गिरफ्तारी के बाद मलिक ने ट्वीट करते हुए कहा है कि कानून से ऊपर कोई भी नहीं है। जल्द ही सच्चाई सबके सामने आएगी। देश की न्याय व्यवस्था पर मुझे पूरा यकीन है।
उद्धव सरकार में कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया है। एनसीबी ने बुधवार को समीर खान को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। पूछताछ के बाद उनकी गिरफ्तारी कर ली गई।
नवाब मलिक के दामाद समीर खान की गिरफ्तारी के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुंबई में कई जगहों पर छापेमारी की। एनसीबी ड्रग्स मामले में लगातार बीती रात से ही कई जगहों पर छापेमारी में जुटी है। समीर खान के घर पर भी एनसीबी ने छापेमारी की है। मुंबई ड्रग्स मामले में और भी गिरफ्तारियां होने की संभावना है। सूत्रों ने बताया कि समीर खान एनसीबी के समक्ष बुधवार को पेश हुए और उनके बयान को रेकॉर्ड किया गया। एनसीबी का मानना है कि पैडलर को ड्रग्स के लिए भुगतान किया गया था। इसलिए उसे किए गए भुगतान को सत्यापित करने के लिए बुलाया गया था। मामला मुंबई में बीते सप्ताह 200 किलोग्राम ड्रग्स को जब्त करने से जुड़ा हुआ है।
कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र विकास अघाड़ी सरकार में अल्पसंख्यक मामले और कौशल विकास मंत्री हैं। उनके दामाद समीर खान से पूछताछ की खबर के बाद बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने ट्वीट कर कहा, ‘अब एनसीपी मंत्री के दामाद ड्रग मामले में एनसीबी की जांच के घेरे में।’ अगले ट्वीट में उन्होंने एनसीपी नेता से चुप्पी तोड़ने का आह्वान करते हुए कहा, ‘नवाब मलिक जवाब दो।’