इंस्टाग्राम पर लड़की के जाल में फंसकर गंवाए १ करोड़
मुंबई : हनी ट्रैप एक ऐसा जाल है, जहां उच्च अधिकारियों से लेकर आम लोग इनके जाल में फंस जाते हैं। ये लोग लड़की के प्रोफाइल पर फिदा होकर कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाते हैं। गिरगांव स्थित वीपी रोड पुलिस के मुताबिक दक्षिण मुंबई के गिरगांव में रहनेवाले एक हीरा व्यापारी को इंस्टाग्राम पर एक विदेशी लड़की ने हनी ट्रैप के जाल में फंसा लिया। विदेशी युवती ने अमेरिकी डॉलर का एक पार्सल भेजकर व्यापारी से कहा कि वह हिंदुस्थान में सोने का व्यवसाय करना चाहती है। एयरपोर्ट से पार्सल छुड़ाने के लिए हीरा व्यापारी ने १ करोड़ १६ लाख रुपए गंवा दिए। चार से पांच करोड़ रुपए का मुनाफा कमाने के चक्कर में हीरा व्यापारी को करोड़ों रुपए की चपत लग गई।
पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर के मुताबिक गिरगांव में हीरा व्यापारी रमेश (बदला हुआ नाम) अपने परिवार के साथ रहते हैं। रमेश का बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में एक ऑफिस है। १० अक्टूबर को उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर एलेक्स जेंड्रा नाम की एक युवती के नाम से फॉलो रिक्वेस्ट आई। रमेश ने रिक्वेस्ट स्वीकार कर लिया और दोनों में बातचीत शुरू हो गई। धीरे-धीरे दोनों अच्छे दोस्त बन गए और दोनों ने अपने मोबाइल नंबर एक-दूसरे को दे दिए। एलेक्स ने खुद को लंदन में एक प्राइवेट जहाज पर कैप्टन होने का दावा किया। एक दिन एलेक्स ने रमेश से कहा कि वह उससे प्यार करती है। शादीशुदा होने के बावजूद रमेश उसके जाल में फंस गए। १७ अक्टूबर को एलेक्स ने रमेश को व्हॉट्सऐप के जरिए विभिन्न सोने की चेन, घड़ियां और अमेरिकी डॉलर के साथ एक वीडियो भेजा। एलेक्स ने रमेश को बताया कि वह गिफ्ट के तौर पर यह सब उसे भेज रही है। रमेश ने गिफ्ट लेने के लिए बांद्रा में अपने ऑफिस का पता दिया। रमेश को सोने के व्यवसाय के लिए ५ लाख डॉलर और गिफ्ट का बेसब्री से इंतजार था। करीब ३ दिन बाद रमेश को माया छत्री नामक महिला ने फोन किया। उसने खुद को एयरपोर्ट के बॉर्डर शुल्क विभाग से बताया और कहा कि गिफ्ट बहुत महंगा है। उसने कहा कि लगभग ४ से ५ करोड़ रुपए के पार्सल के लिए आपको पार्सल चार्ज और टैक्स देना होगा। इतनी बड़ी राशि आनेवाली थी इसलिए रमेश ने माया के कहने पर विभिन्न बैंक खातों में ६० लाख ४९ हजार रुपए भेज दिए। रमेश से आसानी से ६० लाख रुपए मिल गए और आरोपियों को यकीन हो गया यह बड़ी मछली है, इससे और पैसे निकाल सकते हैं। दिल्ली से एक और फोन रमेश को आया। इस बार रमेश को कहा गया कि चार करोड़ डॉलर को रुपए में परिवर्तित करने पर अधिक शुल्क और टैक्स का भुगतान करना होगा। यह कहते हुए रमेश को दिल्ली बुलाया गया। दिल्ली में एक नाइजीरियाई शख्स रामेश से एक होटल में मिला और उसने एलेक्स द्वारा भेजे गए डॉलर दिखाए। हीरा व्यापारी ने उस पर विश्वास किया और फिर से उसने अलग-अलग खातों में ५५ लाख ५० हजार रुपए भेज दिए। इसके बाद भी जब पैसे और गिफ्ट रमेश को नहीं मिले तो उसने वीपी रोड पुलिस का रुख कर मामला दर्ज कराया।