Latest News

नयी दिल्ली : सीबीआई ने एक ठेकेदार से कथित रूप से 3.10 लाख रुपये मांगने और स्वीकार करने के लिये जबलपुर में स्थित सैन्य इंजीनियरिंग सेवा (एमईएस) के दो अधिकारियों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सीबीआई का आरोप है कि जबलपुर स्थित एमईएस के गैरिसन अभियंता कार्यालय (पश्चिम) में तैनात बैरक स्टोर अधिकारी सुजीत बैठा तथा स्टोर कीपर जयदीप शुक्ला ने ठेकेदार को एक लाख रुपये नकद देने और एक खाली चैक देने का कहा था, जिसके वे बाद में कैश कराते। ठेकेदार ने बिल भुगतान कराने के लिये मांग रखे जाने के बाद सीबीआई का रुख किया था, जिसके बाद सीबीआई ने कार्रवाई की। सीबीआई के प्रवक्ता आर के गौड़ ने यहां कहा, ''आरोप यह भी है कि शिकायतकर्ता को फर्नीचर की मरम्मत करने का ठेका दिया गया था और काम पूरा हो चुका था। आरोपियों ने बिल भुगतान कराने के लिये कथित रूप से शिकायतकर्ता से रिश्वत मांगी।'' ठेकेदार ने जब अधिकारियों से कहा कि वह केवल एक लाख रुपये का प्रबंध कर सकता है तो उन्होंने रिश्वत की शेष राशि चेक के जरिये देने को कहा। सीबीआई ने शिकायत मिलने और उसे सही पाने के बाद जाल बिछाया और शिकायतकर्ता को उनके पास जाने को कहा तथा रिश्वत मांगने के आरोपियों को पकड़ने के लिये बाहर एक टीम को तैनात कर दिया, जिसने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। उधर, सीबीआई के पुलिस अधीक्षक ए के पांडे ने जबलपुर में बताया कि बैठा ने शिकायतकर्ता से एक लाख रूपये नकद लिए, जबकि शुक्ला ने पहले से हस्ताक्षर किया हुआ एक ब्लैंक चेक लिया और खुद अपने हाथ से उस पर 2.10 लाख रूपये की रकम भरी थी। पांडे ने बताया कि सीबीआई की टीम ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 120 तथा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement