Latest News

मुंबई : कंगना रनौत का मुंबई स्थित ऑफिस जब से टूटा है तब से उन्होंने महाराष्ट्र सरकार और शिवसेना सांसद संजय रनौत पर निशाना साधने में कोई चूक नहीं की है. कंगना अपने घर और ऑफिस को लेकर महाराष्ट्र सरकार को खरी-खरी सुनाती ही रहती है. ऐसे में अब उन्होंने दशहरे की बधाई देते हुए एक बार फिर संजय राउत पर निशाना साधा है. कंगना ने हनुमान की मूर्ति और अपने 5 नंबर के बंगले का फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मेरा टूटा हुआ सपना तुम्हारे चेहरे के सामने मुस्कुरा रहा है संजय राउत. पप्पू सेना मेरा घर तोड़ सकती है मेरी आत्मा नहीं. बंगला उम्बेर 5 आज बुराई पर अच्छाई की जीत मना रहा है. देश में हमेशा से ही आरक्षण पर बहस होती आई है. ऐसे में कंगना ने एक ट्वीट कर कहा है कि आरक्षण हमेशा गरीबी के आधार पर मिलना चाहिए. उनकी नजरों में जाति के नाम पर आरक्षण देना ठीक नहीं है. कंगना ने ट्वीट में लिखा- आरक्षण तो हमेशा गरीबी को आधार बनाकर देना चाहिए. जाति के नाम पर आरक्षण नहीं होना चाहिए. मुझे पता है कि राजपूत समुदाय काफी तकलीफ में है, लेकिन ब्राह्मणों की स्थिति देख भी बहुत दुख होता है.

ऐसे में एक यूजर ने कंगना के इस ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि वो एक राजपूत हैं और कंगना की बात से उन्हें तकलीफ हुई है. तो वह कृपया चुप हो जाएं. यूजर की बात सुनकर कंगना ने उन्हें देवताओं के बारे में ज्ञान दे दिया. कंगना ने जवाबी ट्वीट में लिखा- मैं तो एक साधारण प्राणी हूं मैडम, शकुनी को कृष्णा की उपस्थिति से तकलीफ थी, रामा की प्यारी मुस्कुराहट से काफी लोगों को तकलीफ थी, यीशु की उपस्थिति से लोगों को इतनी तकलीफ थी कि उन्होंने उन्हें सूली पर चढ़ा दिया. लेकिन इन लोगों ने किसी को कभी तकलीफ दी नहीं. दुनिया वैसी ही है जैसी हमारी सोच है. मालूम हो कि इस समय कंगना रनौत पर गिरफ्तारी की भी तलवार लटक रही है. उनके खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में FIR दर्ज की गई थी. मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. कंगना और उनकी बहन रंगोली को अगले हफ्ते पूछताछ के लिए बुलाया गया है. इस बारे में भी कंगना ने ट्वीट कर कहा था कि वे जेल जाने का इंतजार कर रही हैं.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement