Latest News

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने साफ किया है कि बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी अगर जेडीयू से ज्यादा सीटें जीतने में कामयाब रहती है तो भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे। अमित शाह ने दावा किया एनडीए (NDA) बिहार चुनाव में दो तिहाई सीटें जीतने में कामयाब होगा। उन्होंने साथ ही कहा कि बीजेपी पहले ही नीतीश कुमार को सीएम का चेहरा घोषित कर चुकी है। इसलिए इसमें बदलाव का कोई सवाल भी नहीं है।

अमित शाह ने न्यूज़ चैनल से बातचीत में कहा, ‘कोई अगर-मगर का सवाल पैदा नहीं होता है। नीतीश कुमार अगले मुख्यमंत्री होंगे। हमने इस बारे में घोषणा कर दी है और हम इस पर कायम हैं। शाह ने कहा कि जो कोई भी भ्रांतियां फैला रहा है उस पर वे विराम लगा रहे हैं। अमित शाह ने आगे कहा कि बिहार के लोगों को डबल इंजन की सरकार मिलेगी। इसमें एक बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली होगी तो वहीं दूसरी सरकार का नेतृत्व प्रधानमंत्री केंद्र में कर रहे हैं।

अमित शाह ने लोक जनशक्ति (LJP) के बिहार चुनाव में अकेले चुनाव लड़ने के फैसले पर भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि एलजेपी को पर्याप्त सीटें दी गई थी लेकिन फिर भी उन्होंने अलग होने का फैसला किया। अमित शाह ने कहा, ‘ये उनका फैसला था, हमारा नहीं।’

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement