Latest News

नेहा कक्कड़ 24 अक्टूबर को पंजाबी सिंगर और इंडियाज राइजिंग स्टार के कंटेस्टेंट रहे रोहनप्रीत सिंह से शादी करेंगी या नहीं, अभी यह तो पता नहीं। लेकिन फिलहाल सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह एक-दूसरे का हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह तस्वीर नेहा और रोहनप्रीत की रोका सेरिमनी की है। नेहा की गोद में एक गिफ्ट बैग भी रखा हुआ है और वह काफी खुश नजर आ रही हैं। 

तस्वीर में नेहा और रोहनप्रीत हाथ पकड़े एक सोफे पर बैठे नजर आ रहे है और उनके आजू-बाजू में दो लोग खड़े हैं। बताया जा रहा है कि ये रोहनप्रीत सिंह के पैरंट्स हैं। एक तरफ जहां नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत ने अभी तक अपने रिलेशनशिप के बारे में कुछ भी कन्फर्म नहीं किया है, वहीं कुछ दिन पहले नेहा के एक दोस्त ने एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बातचीत में शादी की खबरों को अफवाह बताया था।

वहीं जब रोहनप्रीत के मैनेजर से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया, हां, हमने भी इस तरह की बातें सुनी हैं, लेकिन दोनों ने साथ में एक सिंगल किया था और इसी वजह से उनके लिंकअप की भी खबरे हैं। रोहनप्रीत का अभी शादी करने का कोई इरादा नहीं है। कई रियलिटी शोज के अलावा रोहनप्रीत शहनाज गिल के स्वयंवर शो मुझसे शादी करोगे' में भी नजर आए थे।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement