Latest News

नई दिल्ली. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant singh Rajput) की संदिग्ध मौत से जुड़े मसले पर ड्रग्स कारोबारियों सहित अन्य आरोपियो संबंधित जो तफ्तीश केन्द्रीय जांच एजेंसी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम कर रही है. उसी जांचकर्ताओं ने करम जीत सिंह आनंद नाम के एक आरोपी सहित कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है. 23 साल के आरोपी करम जीत सिंह आनंद के खिलाफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम को काफी महत्वपूर्ण जानकारी मिली थी, उसी के आधार पर जब उससे पूछताछ की गई तो कई और खुलासे सामने आए. लिहाजा इस मामले की गंभीरता को देखते हुए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने करमजीत से जुडे लोकेशन और उसके मुंबई के अंधेरी वेस्ट इलाके में स्थित आवास पर छापेमारी की गई. उसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. एनसीबी की टीम ने इसी मामले में शनिवार देर शाम तक मुंबई (Mumbai) सहित गोवा (Goa) में भी छापेमारी (search operation ) के मामले को अंजाम दिया था. एनसीबी द्वारा गिरफ्तार सातों ड्रग पेडलरों से जांचकर्ता विस्तार से पूछताछ कर रहे हैं.

आरोपी करम जीत सिंह आनंद के पास से काफी मात्रा में नशे का सामान जैसे -गांजा (GANJA) और चरस (CHARAS) बरामद किया गया है. मुंबई के दादर (पश्चिम मुंबई) इलाके से एनसीबी की टीम ने दीवान एंटनी फर्नांडिस सहित उसके दो सहयोगियों को भी एनसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है. इन लोगों के पास से 500 ग्राम गांजा भी बरामद किया गया है. जिसे वो लोग अपने कस्टमर को डिलीवरी करने के लिए जा रहे थे. इसके साथ ही एनसीबी के अधिकारी के.पी.एस. मल्होत्रा की अगर मानें तो इसी मामले में 29 साल के अंकुश नाम के एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जो नशे का सामान खरीद रहा था. यानी वो उस नशे का सामान का रिसिवर था.

अंकुश को एनसीबी की टीम ने पोवई इलाके से गिरफ्तार किया था. करम जीत सिंह के साथ ड्रग्स कनेक्शन मामले में अनुज केशवानी नाम के एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से भी एनसीबी की टीम को काफी मात्रा में नशे का सामान बरामद हुआ है.

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement