वार्डों की संरचना को लेकर 17 आपत्तियों व सुझाव को लेकर हुई सुनवाई
विरार : वसई विरार महानगर पालिका के सदस्यों का कार्यकाल 28 जून, 2020 को समाप्त हो गया और वर्तमान प्रशासकों को मनपा में नियुक्त किया गया है। आगामी वसई-विरार मनपा चुनाव के संबंध में मार्च 2020 में वार्डों की संरचना और आरक्षण को छोड़ दिया गया था। वार्ड गठन और आरक्षण ड्रा के बारे में नागरिकों से कुछ आपत्तियां और सुझाव प्राप्त किए गए थे,लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की पृष्ठभूमि के खिलाफ इसकी सुनवाई नही हो पाई। इस संबंध में नागरिकों के समस्याओं की सुनवाई 11 सितंबर शुक्रवार को मनपा मुख्य कार्यालय,विरार में स्थायी समिति हॉल में सुबह 11 बजे आयोजित की गई। इस सुनवाई की अध्यक्षता अप्पर आदिवासी आयुक्त संजय मीणा, मनपा आयुक्त गंगाधरन.डी, उप आयुक्त चुनाव आयोग अविनाश सणस, अवर सचिव अतुल जाधव, माननीय संभागीय आयुक्त प्रतिनिधि पंकज देवरे ( उपायुक्त (पुनर्वास) कोंकण भवन), माननीय कलेक्टर के प्रतिनिधि संदीप कलंबे (उप जिला निर्वाचन अधिकारी पालघर) आदि ने सुनवाई के दौरान प्राप्त कुल 17 आपत्तियों और सुझावों को सुना गया।