Latest News

मुंबई : 11वीं ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया की पहली मेरिट लिस्ट में कुल 1 लाख 17 हजार 520 विद्यार्थियों को सीट अलॉट की गई थी, लेकिन मात्र 48 हजार 284 विद्यार्थियों ने ही अपना एडमिशन कंफर्म किया है. शिक्षण संचालनालय दूसरी मेरिट लिस्ट 10 सितंबर को घोषित करने की बात कही है. ग्यारहवीं के लिए मुंबई विभाग में कुल 3 लाख 20 हजार 840 सीटें उपलब्ध हैं. प्रथम मेरिट लिस्ट सहित  अल्पसंख्यक, व्यवस्थापन व इन हाऊस कोटे को मिलाकर 72हजार 559 विद्यार्थियों ने एडमिशन ले लिया है. फिलहाल 2 लाख 48 हजार 281 सीट्स रिक्त पड़ी हैं. यदि किसी विद्यार्थियों को प्रवेश प्रक्रिया से किसी कारणवश बाहर होना है तो उनके लिए आवेदन वापस लेने का विकल्प भी उपलब्ध किया गया है. पहली मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद भी कुल विद्यार्थियों में से मात्र 20 प्रतिशत ने एडमिशन लिया है. कोरोना को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों को एडमिशन कन्फर्म करने के लिए 4 सितंबर शाम 5 बजे तक का समय दिया है.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement