नवी मुंबई : हमला करने पुणे से आए 5 आरोपी गिरफ्तार
नवी मुंबई : एक लड़की के मामले में 8 लोग पुणे से ओमनी कार में सवार होकर कोपरखैरणे के सेक्टर-8 में आए थे. जहां पर इन लोगों ने लड़की के भाई पर धारदार हथियारों से हमला कर के उसे गंभीर रूप से घायल किया और वहां से कार में बैठकर फरार हो गए. जिनका पीछा कर के कोपरखैरने पुलिस स्टेशन के बीट मार्शल ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस ने कार व हथियारों को बरामद किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोपरखैरने के सेक्टर- 8 में एक युवक पर जानलेवा हमला होने की जानकारी कोपरखैरने पुलिस को नवी मुंबई पुलिस के नियत्रंण कक्ष से संदेश प्राप्त हुआ था. जिसके आधार पर कोपरखैरणे पुलिस स्टेशन के बिट मार्शल साईनाथ सोनवणे, महेश गावडे, मुकिंदा सोलनकर व सचीन दलवी घटना स्थल पर पहुंच गए. जहां पर हमलावरों के फरार होने की जानकारी बिट मार्शल को मिली. जिसके बाद बीट मार्शल ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी.
पुलिस के मुताबिक कोपरखैरने के रिलायन्स फ्रेश के पास हमलावरों की ओमनी कार बीट मार्शल को नजर आई थी. जिसका पीछा कर के उसे रबाले के विष्णुनगर के पास स्थित दुर्गामाता मंदिर के पास रोकने में कामयाबी मिली. जिसमें सवार हमलावर अविनाश शंकर खटापे, भरत लहु पार्टे, संदिप निवृत्ती दरडिगे, अनिल दत्ता पिलाने व सुमित बाबुजी शिंदे को बिट मार्शल की टीम ने धरदबोचा. पुलिस के अनुसार इन आरोपियों के मारूती ओमनी कार, हॉकी स्टिक, चाकू, छुरा आदि बरामद किया है. इन आरोपियों के 3 अन्य साथी फरार हैं. जिनकी तलाश जारी है. इस मामले की छानबीन पुलिस उपनिरीक्षक शिवाजी पोफले कर रहे हैं.