बॉलिवुड के टॉप 3 सुपरस्टार्स संग साइन की हुई फिल्में छीन ली गई थीं मुझसे - नीतू चंद्रा
बॉलिवुड की बेहतरीन अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने नवभारतटाइम्स डॉट कॉम के साथ फेसबुक पर हुई लाइव बातचीत में कहा कि सुशांत सिंह राजपूत के केस ने सभी को तोड़ दिया है। बॉलिवुड में शुरू में तो उनको खूब काम मिला, लेकिन बाद में न जाने ऐसा क्या हुआ कि उन्हें एक के बाद एक लगातार आधी दर्जन साइन की हुई फिल्मों से बाहर कर दिया गया। नीतू बताती हैं कि उन्होंने फिल्में भी साइन की थीं, जिनमें बॉलिवुड के टॉप 3 सुपरस्टार्स थे। बॉलिवुड ने मुझे सिर्फ 3 साल इंडस्ट्री में काम करने का मौका दिया, उसके बाद सचमुच मुझसे सब कुछ छीन लिया गया। 2005 में मेरी फिल्म गरम मसाला रिलीज़ हुई और 4 साल बाद ही साल 2009 की जब शुरूआत ही हुई थी कि कैंसर की वजह से मैंने अपने पिता को खो दिया। पिता की मौत से उबर कर जब वापसी की तो मेरी साइन की हुई फिल्में मुझसे छीनी जा रही थीं और कुछ ही दिनों में मेरे हाथ से एक के बाद एक 6 फिल्में निकल गईं।
हर महीने, हर हफ्ते एक के बाद दूसरी, फिर तीसरी, चौथी, पांचवीं और फिर छठवीं फिल्म, धड़ाधड़ मुझसे छीन ली गईं, किसी के पास कोई जवाब नहीं था कि लोग क्यों मुझे अपनी फिल्मों से निकाल रहे थे। कोई न तो फोन उठा रहा था, न कोई जवाब दे रहा था। बाहर से आए ऐक्टर्स ऐसे में हेल्पलेस होते हैं।
कंगना रनौत और तापसी पन्नू की लड़ाई अलग है। मेरी लड़ाई तब भी अपने लोगों से थी और आज भी अपने लोगों से ही है। बिहार की 12 करोड़ की जनता अगर हमारी फिल्म देखे तो हमें आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है। बिहार, उत्तर प्रदेश और नार्थ के लोग अगर हमारी फिल्में देखे और हमको प्यार दे तो हम भी फिल्म इंडस्ट्री में टिके रहेंगे। कोई यहां किसी का कर्जा खा कर नहीं बैठा है, हम तो अपने बिहार के लोगों से उम्मीद कर सकते हैं, जब अपने लोग ही हमारा साथ नहीं देंगे तो हम कैसे दूसरों से उम्मीद कर सकते हैं। बिहार के मेरे अपने लोग, भले मेरी इस बात से नाराज हो सकते हैं, लेकिन देर-सबेर उनको यह मानना ही होगा।
सुशांत सिंह राजपूत ने भी तो यही कहा था कि बिहार के लोगों आप हमारी फिल्में देखिए, वरना बॉलिवुड के लोग फिल्म इंडस्ट्री में हमें टिकने नहीं देंगे। आप एक बार सोचिए जब एक साथ आपको 6-6 फिल्मों से निकाला ज्यादा है तो किस तरह का आघात पहुंचता है आपको। जो सिर गर्व से उठ रहा था, फिल्में छीने जाने पर वही सिर शर्म से झुकता जा रहा था, क्योंकि उन फिल्मों के वर्कशॉप के लिए मैं कई अन्य फिल्मों को करने से इनकार कर रही थी। रातों-रात आपकी फिल्में छिनती हैं तो आप कुछ समझ नहीं पाते हैं, बाद में पता चलता है कि आपकी जगह उस फिल्म में किसी और को कास्ट किया गया है।