Latest News

नवी मुंबई : कोरोना की रोकथाम करने के लिए मनपा के द्वारा कंटेनमेंट घोषित क्षेत्रों में 31 जुलाई की मध्य रात तक लॉकडाउन घोषित किया गया था. जिसकी समय सीमा समाप्त होने के पहले मनपा कमिश्नर अभिजीत बांगर ने मनपा क्षेत्रों में कोरोना के संक्रमण के फैलने की समीक्षा करने के बाद अब मनपा क्षेत्र के 44 हॉटस्पॉट क्षेत्रों के साथ-साथ कंटेनमेंट घोषित किए गए क्षेत्रों में 31 अगस्त तक लॉकडाउन जारी रखने का निर्णय लिया है. 

इस लॉकडाउन के दौरान नवी मुंबई महानगर पालिका क्षेत्र हॉटस्पॉट व कंटेनमेंट जोन से बाहर वाले क्षेत्रों में  राज्य सरकार के द्वारा जारी किए गए ‘मिशन बिगिन अगेन’ के तहत काम काज शुरू रहेगा. ऐसी जानकारी मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर ने मीडिया को दी. उधर, कल्याण-डोंबिवली मनपा क्षेत्र में कुछ राहत देते हुए एक बार फिर 30 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. बिना सिनेमा घर वाले मॉल, मार्केट, शॉपिंग सेंटर खुल सकते हैं, बाकी सब पहले की तरह बंद रहेंगे ऐसी  जानकारी मनपा प्रशासन द्वारा मिली हैं.

इस बीच, ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र के हॉटस्पॉट परिसर में रहनेवाले नागरिकों को अब अनलॉक-3 में राहत मिलने की उम्मीद नहीं है क्योंकि मनपा प्रशासन ने यहां पर 31 अगस्त तक लॉकडाऊन बढ़ा दिया है. वहीं 31 जुलाई के बाद इन परिसरों के नागरिकों और व्यापारियों में लॉकडाउन को हटाने की आशा थी क्योंकि उन्हें लग रहा था कि आगामी त्यौहार रक्षा बंधन, गणपति और स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ढील दे सकती है, लेकिन इन्हें निराशा हाथ लगी है. प्रशासन के इस निर्णय व्यापारियों और विशेषकर दुकानदारों में नाराजगी देखी जा रही है.   


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement