Latest News

मीरा-भायंदर: कोरोना काल के समय इस वक्त जब देश के कई शहर कोरोना वायरस से बेहद  प्रभावित है तो वहीं मीरा-भायंदर भी इससे अछूता नहीं है, शहर में बढ़ते मामलों को देखते हुए, राज्य के कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे मीरा- भायंदर  में जायज़ा लेने पहुंचे जहाँ उन्होंने कहा की नागरिक निकाय ने बड़े पैमाने पर स्क्रीनिंग निगरानी शुरू कर दी है और मोबाइल डिस्पेंसरियों के माध्यम से परीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि हाल ही में भीड़भाड़ को रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया जिसके के बाद, मामलों में कुछ हद तक गिरावट देखी गई है. उनका कहना है कि हॉटस्पॉट्स और कंटेंट ज़ोन का कड़ाई से सर्वेक्षण किया गया है और स्क्रीनिंग और एंटीजन परीक्षणों के लिए मोबाइल डिस्पेंसरियों का उपयोग किया जा रहा है जिससे मामले कम करने में मदद मिलेगी।

वैसे सोमवार को जारी आकड़े को देखा जाये तो  मीरा-भाईंदर में कुल 6558 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और मंगलवार को करीब 126 मामले सामने आने की खबर है जिससे ये आकड़ा 6684 पहुंच गया है, मीरा-भाईंदर में रिकवरी-रेट लगातार 70% से अधिक बना हुआ है। फिलहाल मीरा-भाईंदर का रिकवरी-रेट 77.26% है।   शहर में अब तक 226 लोगो की मौत हो चुकी है जबकि 5159  ठीक हुए हैं .


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement