Latest News

मुंबई : महाराष्ट्र में जल्द ही होटलों, रेस्टोरेंट्स और पर्यटन स्थलों की पुरानी रौनक लौटेगी। इन्हें खोलने के लिए सरकार ने मानक कार्रवाई प्रक्रिया (एसओपी) तैयार कर लिया है। होटल वालों से बात करके उसे पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे अंतिम रूप देंगे। माना जा रहा है कि अगले सप्ताह से कुछ शर्तों के साथ होटल खुल जाएंगे।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का कहना है कि एसओपी फाइनल होते ही होटल, रेस्टोरेंट और पर्यटन स्थल शुरू करने की अनुमति अलग-अलग चरणों में दी जाएगी, लेकिन बहुत सावधानी बरतनी होगी। रविवार को होटल ऐंड रेस्टोरेंट असोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे और अधिकारियों की दो घंटे की लंबी चर्चा सोशल मीडिया पर हुई।

असोसिएशन के अध्यक्ष गुरुबख्श सिंह कोहली व अन्य सदस्यों ने जल्द से जल्द कामकाज शुरू करने देने की मांग की। उन्होंने टैक्स में रियायत के साथ ही होटल व रेस्टोरेंट परिसर की खुली जगह और टैरेस का भी इस्तेमाल उपयोग करने की अनुमति मांगी। उनका कहना था कि सोशल डिस्टेंसिंग के कारण उन्हें ज्यादा जगह चाहिए।

 

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement