Latest News

बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही को उनके जबरदस्त डांस के लिए जाना जाता है। उन्होंने कई फिल्मों में आइटम नंबर कर जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है। इसके अलावा वह बेली डांस के लिए भी काफी फेमस हैं। अब इंस्टाग्राम पर 14 मिलियन फॉलोअर्स होने के मौके पर नोरा ने अपना एक पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बेली डांस करते हुई नजर आ रही हैं।

नोरा ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है और साथ में डांस की तैयारी करने के पीछे की कहानी भी बताई है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''मेरी जिंदगी को बदलकर रख देने वाले इस वीडियो के साथ 14 मिलियन होने का जश्न मना रही हूं। बेंगलूरू में साल 2018 में मैंने मिस इंडिया अवॉर्ड्स के दौरान सोलो परफॉर्म किया था। इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया और मुझे दिलबर सॉन्ग मिला।''
''मैंने सोलो के लिए तैयारी नहीं की थी। वहीं ऑन द स्पॉट इसे तैयार किया था। इस दौरान मैं सिर्फ म्यूजिक को महसूस कर रही थी और मेरा गुडलक, मैंने दिलबर के वीडियो में भी यही आउटफिट पहना था। 14 मिलियन करने के लिए शुक्रिया। शानदार सफर रहा।''

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement