Latest News

मुंबई: राज्य में कोरोना अपना विकराल रूप दिखा रहा हैं. पिछले 24 घंटे में 3007 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 85975 पहुंच गई हैं. इसी के साथ 3060 लोगों की मौत भी हुई हैं, जिसमे पिछले एक दिन में 91 लोगों की मौत हुई हैं. वहीं 39314 लोग ठीक भी हुए हैं. राज्य में अभी 43,601 एक्टिव केस है.राज्य में मुंबई, पुणे और ठाणे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. मुंबई में जहां संक्रमितों की संख्या 48,774 हो गई हैं. जिसमे 1638 लोगों की मौत हुई हैं और  21,190 लोग ठीक हुए हैं. वहीं पुणे और ठाणे में मामले क्रमशः 13,014 और 9,705 मामले हैं. जिनमे ठाणे में 331 और पुणे में 401 लोगों की जान गई हैं. 

राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने जेलों भीड़ काम करने और सोशल डिस्टन्सिंग रखने के लिए और कैदियों को छोड़ने का फैसला किया हैं. राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख में जानकरी देते हुए कहा, ” हमने जेलों में सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए 9671 कैदी छोड़े थे, और अब फिर से 11,000 कैदियों को आपातकालीन पैरोल पर छोड़ रहे हैं।  24 जिलों में 31 अस्थाई जेल बनाए जाएंगे।’

कोरोना वायरस के मामलों को लेकर महाराष्ट्र ने चीन को पछाड़ दिया हैं. चीन में अभी तक 83,036 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमे 78,332 लोग ठीक हो चुके हैं, वहीं 4634 की मौत हुई हैं. अभी सिर्फ़ 70 केस एक्टिव हैं. राज्य  के अंदर अभी तक 3,060 लोगों की मौत हुई हैं. जो पड़ोसी देश पाकिस्तान में हुई कुल मौतों से ज्यादा हैं. पाकिस्तान में अभी तक    2002 लोगों की मौत हुई हैं. वहीँ संक्रमितों की संख्या 98, 943 हैं. 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement