Latest News

मुंबई : मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज का पर्दाफाश किया है. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज से अंतरराष्ट्रीय फोन काॅल किए जा रहे थे. मिलिट्री इंटेलिजेंस और जम्मू-कश्मीर पुलिस खुफिया इनपुट पर क्राइम ब्रांच की कार्रवाई है. 

मिलिट्री इंटेलिजेंस ने 2 मोबाइल नंबरों को इंटरसेप्ट किया कि इन 2 नंबरों से जम्मू-कश्मीर में सबसे अधिक मुंबई से फोन काॅल किए जा रहे हैं. इससे जुड़े लोग के आतंकवादी, अपराधी और देश के खिलाफ गतिविधियों में शामिल होने का अंदेशा है. इसकी सूचना मुंबई पुलिस को दी गयी.

संयुक्त पुलिस आयुक्त संतोष रस्तोगी और पुलिस उपायुक्त अकबर पठान के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच युनिट-6 के प्रभारी पुलिस निरीक्षक दीपक चव्हाण, पुलिस निरीक्षक अर्पणा जोशी, सहायक पुलिस निरीक्षक शरद झिने,’ विट्ठल चौगुले और महेंद्र घाग की टीम ने गोवंडी के शिवाजी नगर स्थित नटवर पारेख कम्पाउंड में छापा मारा. वहां फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज चल रहा था. सिम बाॅक्स के जरिए अंतरराष्ट्रीय फोन काॅल किए जा रहे थे. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया. उसकी पहचान समीर कादर अलवारी (38) के रूप में हुई. पुलिस ने सिम बाॅक्स समेत विभिन्न उपकरण जब्त किया है.

पुलिस उपायुक्त अकबर पठान ने बताया कि अलवारी को साल 2017 में ठाणे में इसी तरह से फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज चलाने के मामले में गिरफ्तार किया गया था. वह हाल में ही जेल से जमानत पर छूटा था. फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज से आने वाले अंतरराष्ट्रीय फोन काॅल को ट्रेस करना मुश्किल होता है. दहशतवादी गतिविथियों में शामिल असामाजिक तत्व फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज के जरिए विदेशों में बैठ कर बातचीत कर सकते हैं.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement