Latest News

कल्याण : कल्याण डोंबिवली सहित आस पास के परिसरों में रह रहे प्रवासी मजदूरों को निःशुल्क श्रमिक स्पेशल ट्रेन गुरुवार को कल्याण से 2 ट्रेन एक भदोही और एक  जौनपुर के लिए हजारों यात्रियों को लेकर रवाना हुई. गौरतलब हो कि मुंबई में फंसे हजारो यात्री श्रमिक ट्रेन द्वारा लगातार अपने गृह राज्य गांव जा रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार की शाम तीन बजकर 15 मिनिट उत्तरप्रदेश के भदोही के लिए  1730 यात्रियों को और  छह बजकर 10 मिनिट 1650 श्रमिक और 149 बच्चों को लेकर जौनपुर के लिए रवाना हुई. इससे पूर्व भी बुधवार को जौनपुर के लिए एक ट्रेन रवाना की गई थी, इन सभी ट्रेनों का किराया महाराष्ट्र सरकार द्वारा अदा किया जा रहा है.

जिससे प्रवासी मजदूरों को बड़ी राहत मिल रही है. गांव जा रहे सभी लोगों का मेडिकल जांच करने के बाद उन्हें केडीएमटी की बसों से कल्याण रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया गया. गांव जा रहे मजदूरों के चेहरे पर साफ खुसी झलक रही थी. विठ्ठलवाड़ी से साढ़े चार सौ श्रमिक मजदूर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रमेश भामे और एपीआई सालुंखे के मार्गदर्शन में नगरसेवक धनंजय बोराडे और सर्वेश उपाध्याय के सहयोग से स्टेशन पर पहुंचाये गये. वहीं कल्याण के कोलसेवाड़ी से राष्ट्र कल्याण पार्टी के अध्यक्ष शैलेश तिवारी, राहुल काटकर, हर्षल साल्वे जंय दुबे के सहयोग से सैकड़ो लोग अपने गांव जा सके. डोंबिवली से शशिधर शुक्ला, दिनेश दुबे,आरपी मिश्रा के सहयोग से सैकड़ो लोग जा सके,जा रहे यात्रियों का स्टेशन पर खड़े अधिकारियों एवं रेलवे कर्मचारियों ने हाथ दिखाकर उनको विदा किया. वहीं यात्रियों ने भी अपने अपने हाथ दिखाकर उनका अभिवादन किया.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement