मुंबई : 27 मई से पीआरएस काउंटरों से रद्द टिकटों का रिफंड
मुंबई : लॉकडाउन के कारण रद्द की गई यात्री ट्रेनों के पीआरएस ट्रेन टिकटों की रिफंड अदायगी 27 मई से शुरू होगी. पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ रविन्द्र भाकर के अनुसार पश्चिम रेलवे के मुंबई डिवीजन के अंतर्गत चर्चगेट, मुंबई सेंट्रल,वसई रोड,वलसाड,सूरत और नंदुरबार सहित 6 स्टेशनों के चयनित पीआरएस काउंटरों पर स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग 22 मई से शुरू है. इनके अलावा 27 मई से मुंबई मंडल के अंधेरी,बोरीवली और वापी सहित तीन और स्टेशनों के चयनित पीआरएस काउंटरों पर भी बुकिंग कार्य की शुरुआत की जायेगी.
22 मार्च से 30 जून के बीच रद्द की गई ट्रेनों की यात्रा के लिए बुक किये गये पीआरएस टिकटों की रिफंड अदायगी निर्धारित तारीखों के अनुसार दी जायेगी. 22 से 31 मार्च तक के टिकट रिफंड 27 मई से होंगे. इसी तरह 1अप्रैल से 14 अप्रैल तक के टिकट का रिफंड 3 जून से,15 से 30 अप्रैल तक के बुक टिकट का रिफंड 9 जून से,1 से 15 मई तक बुक टिकट का रिफंड 16 जून से,16 से 31 मई तक के टिकट का रिफंड 23 जून से,1 जून से 30 जून तक के टिकट का रिफंड निर्धारित पीआरएस काउंटर पर 28 जून से किया जाएगा.