Latest News

नवीमुंबई : वाशी स्थित एपीएमसी की आलू-प्याज की मंडी में प्याज की आवक का सिलसिला बढ़ गया है, जिसकी वजह से थोक में इसकी कीमत में लगातार गिरावट जारी है. बुधवार को एपीएमसी में प्याज को थोक में 15 से 19 और 12 से 15 रुपए किलो में बेचा गया था. वहीं शुक्रवार को थोक में इसे 15 से 17 किलो व 10 से 14 रुपए किलो में बेचा गया.

शुक्रवार को वाशी स्थिति एपीएमसी में 10 ट्रक व 15 टेंपो समेत कुल 25 गाड़ी प्याज की आवक हुई. वहीं 7 ट्रक व 1 टेंपो समेत कुल 8 गाड़ी आलू की आई. जबकि लहसुन की सिर्फ 1 टेंपो ही मंडी में पहुंची. थोक में जहां प्याज सस्ती हो रही है. वहीं आलू और लहसुन की कीमत स्थिर है. शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की आलू को थोक में 15 से 18 रुपए किलो में बेचा गया. वहीं लहसुन 50 से 110 रुपए किलो में बिका.

वाशी स्थित आलू प्याज की मंडी में खरीदारी करने के लिए आने वाले रिटेल व्यापारियों को एपीएमसी के सुरक्षा रक्षकों के डंडे खाकर खाली हाथ लौटना पड़ रहा है. आलू-प्याज मंडी में रिटेलर को प्रवेश नहीं मिलने की वजह से जहां इस मंडी के छोटे व्यापारियों को अपना माल बेचने में परेशानी हो रही है, वहीं बड़े व्यापारी अपने कारोबार को फोन से करके माल को ट्रक में भर कर भेज रहे हैं.

5 अप्रैल को रविवार होने के नाते आलू-प्याज के मंडी हमेशा की तरह बंद रहेगी. वहीं सोमवार 6 अप्रैल को महावीर जयंती होने की वजह से यह  मंडी पूरी तरह से बंद रहने वाली है जबकि 8 अप्रैल को मुस्लिम समाज का शब्बे-ए-बारात का पर्व है. इस दिन भी मंडी पूरी तरह से बंद रहेगी. इस बंद को देखते हुए आज शनिवार को मंडी से ज्यादा आलू-प्याज और लहसुन की बिक्री होने की संभावना नजर आ रही है.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement