Latest News

नवी मुंबई : वाशी  स्थिति एपीएमसी में आलू प्याज की आवक बढ़ने से थोक में इसकी कीमत स्थिर है. गुरुवार को एपीएमसी में सिर्फ 1 टेंपो आलू की आवक हुई थी, जो शुक्रवार को बढ़कर 6 ट्रक तक पहुंच गई.वहीं गुरुवार को यहां पर 2 ट्रक व 10 टेंपो समेत 12 गाड़ी प्याज की आवक हुई थी, जो शुक्रवार को बढ़कर 67 गाड़ी हो गई. एपीएमसी  आलू प्याज की मंडी में थोक में कारोबार करने वाले मनोहर तोतलानी के अनुसार शुक्रवार को उत्तर प्रदेश से आई आलू को थोक में 24 से 25 व 20 से  22 रुपए किलो में बेचा गया, वहीं गुजरात से आई आलू थोक में 20 से 26 रुपए किलो में बिकी. जबकि महाराष्ट्र और इंदौर से आई आलू को 20 से 25 किलो में बेचा गया.

शुक्रवार को वाशी  स्थिति एमसी में प्याज की आवक बढ़ने की वजह से इसकी कीमत स्थिर रही. एपीएमसी में महाराष्ट्र के नाशिक व अहमदनगर जिले से प्याज की आवक हुई. थोक में 1 नंबर की प्याज को जहां 20 से 25 रुपए किलो में बेचा गया, वहीं उससे कम गुणवत्ता वाली प्याज को 15 से 19 किलो में बेचा गया.

वाशी  स्थित आलू प्याज की मंडी में विगत 2 दिनों से लहसुन की आवक नहीं हो रही है, जिसके चलते थोक में लहसुन महंगा हो गया है. मार्केट में जिन व्यापारियों के पास लहसुन का स्टॉक पड़ा हुआ है.वह इसे ऊंचे दाम में बेच रहे हैं. शुक्रवार को लहसुन को 80 से 120 किलो में बेचा गया. वहीं देशी लहसुन 40 से 80 किलो में बिका. जबकि लहसुन की कली को थोक में 90 से 110 किलो का भाव मिला.

एपीएमसी स्थित आलू प्याज की मंडी में एपीएमसी के द्वारा नियुक्त किए गए सुरक्षा अधिकारी व कर्मचारी अपनी मनमानी करने पर तुले हुए हैं. जिसकी वजह से यहां पर आने वाले ग्राहकों को आलू प्याज व लहसुन खरीदने में परेशानी हो रही है. मिली जानकारी के एपीएमसी के द्वारा तैनात किए गए सुरक्षा अधिकारी व कर्मचारी यहां पर माल खरीदने के लिए आने वाले ग्राहकों को मार्केट में जाने से जबरन रोक रहे हैं, जिसके चलते यहां से मुंबई के लिए काफी कम मात्रा में आलू और प्याज जा रही है जिसके कारण आलू और प्याज की कालाबाजारी शुरू होने की पूरी संभावना व्यक्त की जा रही है.

आलू प्याज की मार्केट में ग्राहकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है आलू प्याज के थोक व्यापारियों की दुकानों में आने वाले ग्राहकों को लाइन में लगवा कर पुलिस उन्हें आलू प्याज खरीदने में मदद कर रही है. जिसके चलते यहां पर किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो पाई है.

मनपा ने जारी की  सब्जी विक्रेताओं की सूची एपीएमसी में सब्जी व फल खरीदने वालों की बढ़ती संख्या को रोकने के लिए नवी मुंबई महानगर पालिका ने अपने सभी 8 विभागों में नागरिकों को उनके घर के पास ही सब्जी व फल उपलब्ध कराने का नियोजन किया है. जिसके लिए मनपा ने अधिकृत किए गए फल व सब्जी विक्रेताओं की सूची को जारी किया है जिसकी जानकारी नागरिक मनपा के वेबसाइट www.nmmc.gov.in से हासिल कर सकते हैं.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement