Latest News

नागपुर : होली की आड़ में हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के निर्देश सीपी उपाध्याय ने पुलिस को दिए हैं. यदि कोई माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो डंडे पड़ेंगे और हवालात की सैर करनी पड़ेगी. शहरभर में होली के लिए तगड़ा बंदोबस्त तैनात किया गया है. सोमवार को 508 स्थानों पर होलिका दहन किया जाएगा. सीपी उपाध्याय ने नागरिकों से अपील की है कि शांतिप्रिय ढंग से त्योहार मनाएं. किसी को कोई नुकसान हो या किसी की भावना को ठेस पहुंचे, ऐसा काम न करें. विशेष तौर पर इमारतों से पानी के गुब्बारे मारने वालों पर नजर रखी जाएगी. इससे वाहन चालकों का संतुलन बिगड़ सकता है और बड़ी घटना हो सकती है. सीपी उपाध्याय और ज्वाइंट सीपी रवींद्र कदम ने डीआईजी नीलेश भरणे, शशिकांत महावरकर और डीसीपी श्वेता खेड़कर के साथ बंदोबस्त का जायजा लिया. शहर के विभिन्न इलाकों में फिक्स प्वाइंट और नाकाबंदी लगाई जाएगी. शराब के नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस कार्रवाई करेगी.

बंदोबस्त में 5 डीसीपी, 8 एसीपी, 38 इंस्पेक्टर, 203 एपीआई और पीएसआई सहित 2023 पुरुष और 292 महिला पुलिस कर्मचारी तैनात रहेंगे. इसके अलावा होमगार्ड और एसआरपीएफ की कम्पनी भी तैनात की गई है. सभी संवेदनशील इलाकों में थानेदारों को अलर्ट रहने और पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने को कहा गया है. सादी पोशाक में क्राइम ब्रांच और विशेष शाखा के अधिकारी कर्मचारी गश्त करेंगे. छेड़खानी करने वालों पर विशेष नजर रखी जाएगी. इसके लिए दामिनी पथक और महिला कर्मचारियों को तैनात किया गया है. पुलिस विभाग द्वारा लगातार अपराधियों पर प्रतिबंधक कार्रवाई की जा रही है. विशेष दल अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखेंगे.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement