Latest News

नई मुंबई  : नई मुंबई-महावितरण इन दिनों बिजली की चोरी करनेवालों पर सख्त कार्रवाई करती नजर आ रही है। बिजली चोरों की अब खैर नहीं की बात कहकर महावितरण विभाग पुलिसिया कानून कार्रवाई करने पर आमदा हो गई है। ऐरोली तथा तलोजा इलाके में महावितरण विभाग द्वारा कुल ५३ बिजली चोरी के मामले में पुलिस थाने में दर्ज कराए गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार भांडुप परिमंडल के मुख्य अभियंता पुष्पा चव्हाण, सहायक संचालक वैâलाश पाटेकर तथा वाशी महावितरण मंडल के अधीक्षक अभियंता राजाराम माने के मार्गदर्शन में घनसोली शाखा अंतर्गत गोठिवली, तलवली, पनवेल तालुका के तलोजा, नावड़े, सुकापुर इलाके में बिजली चोरी को लेकर चलाई गई एक मुहिम में कई मामलों का खुलासा हुआ। ऐरोली उपविभाग अंतर्गत आनेवाले गोठिवली गांव में जय मल्हार अपार्टमेंट के जी-१, १०१, २०१, २०२, ३०३, ४०१, ४०२, ४०४, ५०२, ५०३, ५०४, गणेश आर्वेâड इमारत के मकान नंबर २०६, ३०२, ३०३, ३०५, ४०४, गाला नं.-३, जयमाता अपार्टमेंट मकान नंबर १०३, चांगो पार्क के मकान नंबर ३०२ के निवासियों द्वारा महावितरण कंपनी की ४५,०५२ यूनिट बिजली की चोरी पकड़ में आई। उक्त चोरी में ६ लाख १३ हजार का नुकसान हुआ है। इसी क्रम में गोठिवली नाका के तलवली में एक बेकरी तथा एक सलून एवं एक चाइनीज होटल में भी चोरी की बिजली उपयोग करते पाए गए। रबाले तथा वाशी पुलिस थाने में कुल ९ लोगों पर महावितरण ने मामला दर्ज किया है तथा तलोजा पुलिस थाने में कुल ४४ बिजली चोरी के मामले दर्ज किए गए हैं। महावितरण विभाग ने बिजली उपभोक्तओं से बिजली चोरी नहीं करने की अपील की है।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement