Latest News

नागपुर. चीन में कोरोना वायरस का कहर बढ़ने के चलते जहां चीन में इंडोनेशिया और मलेशिया से पाम ऑयल की सप्लाई बंद हो गई है, वहीं इस असर के चलते यहां खाद्य तेल के भाव नरम पड़ गये हैं. चायना में इम्पोर्ट नहीं होने से पाम टूट गया है. इसके चलते आरेंजसिटी में बढ़े सोयाबीन, सरसों और राइस ब्रान आइल सहित दूसरे तेल के दाम भी 3 से 5 रुपये किलो घट गये हैं. इसमें सोयाबीन 5 रुपये टूटकर 100 रुपये किलो, पामोलिन 3.50 रुपये किलो टूटकर 98 रुपये पर आ गया है. प्रति टिन देखा जाये, तो फली छोड़कर सभी तेलों में 50 से 60 रुपये टिन भाव उतरे हैं. घर का बजट बिगाड़ रहे तेलों के भाव में गिरावट होने के चलते लोगों को अभी राहत मिलते नजर आ रही है. व्यापारियों के अनुसार जब तक चायना में इम्पोर्ट शुरू नहीं होता, तब तक भाव में उठाव नहीं आयेगा.

तेल व्यापारी अनिल अग्रवाल के अनुसार चायना में कोरोना वायरस के असर के चलते तेल इम्पोर्ट नहीं हो रहा है, जिसके चलते तेल में यह गिरावट देखी जा रही है. मलेशिया व इंडोनेशिया से भारत और चायना ही तेल के लेवाल हैं. इसमें अभी चायना का इम्पोर्ट बंद हो गया, तो पाम तेल बाजार में भारत इकलौता थोक खरीदार रह गया है. इसके चलते बाजार में भाव में इतनी गिरावट आई है. अभी माल पड़ा हुआ है और माल के लिए बहुत ज्यादा दबाव भी नहीं है. इस कारण फॉरेन टूट रहा है. इससे यहां पर तेलों के भाव लोगों को राहत दे रहे हैं. जो सोयाबीन 1600 रुपये टिन के ऊपर पहुंच गया था, अब वह फिर से 1500 रुपये की रेंज में आ गया है. वहीं पामोलिन तेल 1450 रुपये टिन पर आ गया. वनस्पति भी 1400 रुपये की रेंज में पहुंचकर अब फिर से 1250 से 1280 रुपये पर रिवर्स आ गया है. जो राइस 1550 रुपये की रेंज में चल था, वह भी 1480 से 1500 रुपये टिन की रेंज पर आ गया है.

वे बताते हैं कि सोयाबीन और पामोलिन सस्ते होते हैं, तो फली को छोड़कर सभी तेलों के भाव में असर होता है. इस वर्ष फली की फसल अच्छी बताई जा रही है. होली के बाद नई फसल आती है. यदि यह बेमौसमी बारिश और नहीं आयेगी, तो फली की फसल को कोई नुकसान नहीं होगा. अच्छी फसल आयेगी, तो होली के बाद नई फसल आने से फली तेल के भाव में गिरावट आयेगी. यह सब कुछ फली की फसल पर निर्भर करेगा. अभी इस समय सबसे अधिक बढ़े भाव 1920 से 1940 रुपये प्रति टिन की रेंज में फली तेल ही चल रहा है. तेल बाजार में इस समय पामोलिन 1430-1450, अलसी 950-960 (10 किलो), वनस्पति घी 1250-1280, एरंडी 1500-1520, फली तेल 1920-1940, सोयाबीन 1500-1520, राइस 1480-1500, सरसों तेल 1500-1520 और खोपरा तेल 2800-2850 रुपये प्रति टिन चल रहा है.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement