महज २० मिनट के अंदर दिन-दहाड़े लोकल गाड़ियों के दरवाजे पर खड़े तीन यात्रियों के हाथ पर फटका मारकर मोबाइल झटके
ठाणे : महज २० मिनट के अंदर दिन-दहाड़े लोकल गाड़ियों के दरवाजे पर खड़े तीन यात्रियों के हाथ पर फटका मारकर मोबाइल लूटने की घटना से ठाणे रेलवे पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। खाड़ी पुल परिसर की निगरानी व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। गत मंगलवार की दोपहर महज २० मिनट के अंदर तीन यात्रियों को फटका गिरोह ने निशाना बनाया और ३५ हजार रुपए के तीन मोबाइल लेकर फरार हो गया। उल्लेखनीय है कि खंभे पर चढ़कर या रेल पटरी के आस-पास किसी चीज क आड़ लेकर फटका गैंग दरवाजे पर खड़े यात्रियों के हाथ पर डंडा मारकर मोबाइल या हाथ में लिए अन्य सामानों को नीचे गिरा देता है और वह सामान लेकर फरार हो जाता है। फटका लगने के दौरान असंतुलित होकर उस यात्री को चलती रेल से नीचे गिरने की संभावना रहती है। फटका गैंग के शिकार कई यात्रियों की अब तक मौत हो चुकी है और कई लोग घायल हो चुके हैं। रेलवे पुलिस द्वारा मुंबई तथा ठाणे में सक्रिय रहे कई गिरोह अब तक पकड़े जा चुके हैं।
मंगलवार दोपहर १२ बजकर २५ मिनट पर लोकल के गेट पर खड़े एक १७ वर्षीय युवक को विटावा के पास खंभे पर चढ़े फटका गैंग के एक सदस्य ने अपना निशाना बनाया। नई मुंबई की तरफ से लोकल ठाणे की दिशा में आ रही थी। इस घटना के ठीक १७ मिनट बाद यानी १२ बजकर ४२ मिनट पर गेट पर खड़े एक २६ वर्षीय युवक के हाथ पर उसी जगह एक जोरदार फटका पड़ा। फटका लगते ही मोबाइल नीचे गिर गया। ताबड़तोड़ उक्त दोनों घटनाओं को अंजाम देनेवाले फटका गैंग के सदस्य बिना किसी भय के मौके पर डटे रहे और ठीक ३ मिनट बाद यानी १२ बजकर ४५ मिनट पर एक और १७ वर्षीय युवती को अपना निशाना बना डाला। युवती ठाणे से नई मुंबई की दिशा में जानेवाली लोकल में गेट पर खड़े होकर यात्रा कर रही थी। हाथ पर फटका लगने के बाद युवती का मोबाइल नीचे गिर गया। तीनों घटनाओं की शिकायत मिलने के बाद रेलवे पुलिस फौरन हरकत में आ गई है। खाड़ी पुल परिसर के आसपास निगरानी व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इस घटना को ५ दिन बीत चुके हैं पर अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।