Latest News

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गैलेक्सी मॉल के बाहर से चंद मिनटों में एक कार चोरी हो गई। मॉल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में वारदात रिकॉर्ड हुई है। जिसमें चार लोग कार चोरी करते नतर आ रहे हैं। इन चोरों ने चंद मिनटों में कार पर हाथ साफ कर दिया। चोर कार के दरवाजे और गीयर लॉक खोलने में कामयाब रहे। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। गौर सिटी के 16वें एवेन्यू में रहने वाले अमित ने बताया कि वह मंगलवार रात 08:45 बजे गैलेक्सी मॉल पहुंचे। मॉल के बाहर कार खड़ी करके अंदर गए। दवाई खरीदकर करीब 25 मिनट बाद बाहर आए तो कार गायब थी। उन्होंने आसपास कार तलाश की, नहीं मिली तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। मॉल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकालकर देखी गई है। जिसमें चार लोग कार चोरी करके ले जाते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी में दिख रहे चोरों को तलाश करने की कोशिश की जा रही है।

पीड़ित ने ट्वीट किया : इस चोरी को लेकर पीड़ित अमित ने ट्वीट किया है। उस पर कई लोगों ने कमेंट किए हैं। कुछ ने लिखा कि पुलिस की नहीं आपकी गलती है। महंगी कार खरीद सकते हैं लेकिन 50 रुपये कार पार्किंग के लिए खर्च नहीं कर सकते हैं। मॉल के बाहर खड़ी कार की चोरी के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। दूसरी ओर कुछ लोग इस मामले में अमित की कम और पुलिस की लापरवाही को ज्यादा जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। इनका कहना है कि गैलेक्सी मॉल के बाहर जहां से पीड़ित अमित की कार चोरी हुई है, वहां से चंद कदम की दूरी पर पुलिस चौकी है। बदमाशों, चोरों और लुटेरों में पुलिस का डर नहीं है और उनके हौसले बुलंद हैं।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement