बागवानों के 26 लाख हड़पने वाला यूपी के जौनपुर से गिरफ्तार
बागवानों से ठगी के मामलों की जांच कर रही सीआईडी की एसआईटी ने यूपी के जौनपुर जिले से एक लदानी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान जौनपुर निवासी नीरज यादव के रूप में हुई है। नीरज पर एक दर्जन छोटे बागवानों का करीब 26 लाख रुपये बकाया है। लंबे समय तक बागवान इससे पैसे देने के लिए संपर्क करते रहे, लेकिन जब बात नहीं बनी तो उन्होंने सीआईडी में शिकायत कर दी। जांच के बाद सीआईडी ने उसे गिरफ्तार कर लिया। एसआईटी प्रभारी वीरेंद्र कालिया ने बताया कि अभी तक करीब दो दर्जन से ज्यादा ठगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिन्होंने बागवानों से सेब खरीदा, लेकिन पैसा नहीं चुकाया। पहली कोशिश यही है कि पैसा लौटाया जा सके, लेकिन जो लोग पैसा नहीं लौटा रहे, उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। बता दें, हाईकोर्ट के आदेश के बाद डीजीपी सीताराम मरडी ने प्रदेशभर में बागवानों से ठगी के मामलों की जांच के लिए सीआईडी की एसआईटी गठित की थी। वर्तमान में एसआईटी के पास करीब डेढ़ सौ शिकायतें और पचास से ज्यादा मामले लंबित हैं।