Latest News

लखनऊ : लखनऊ में काकोरी के मलहा गांव निवासी किसान राम चंद्र गौतम की बेटी बिट्टो (18) का शव रविवार दोपहर बाग में दुपट्टे के सहारे पेड़ से लटकता मिला। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजवाया। इस दौरान ग्रामीणों के साथ परिवारीजनों ने हत्या का शक जताते हुए जमकर हंगामा किया। पुलिस ने किसी तहर समझाबुझाकर परिवारीजनों को शांत कराया। किसान रामचंद्र के मुताबिक, बीते शनिवार शाम बेटी बिट्टो घर से काम के सिलसिले से निकली थी। जब वह नहीं लौटी तो उसकी खोजबीन शुरू हुई। बेटी का कुछ पता न चलने पर परिवारीजनों ने काकोरी थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी।
आरोप है कि पुलिस ने शिकायत के बावजूद रिपोर्ट नहीं दर्ज की और थाने से टरका दिया। इसके बाद परिवारीजन ग्रामीणों के साथ युवती को खेतों व बागों में तलाशते रहे। रविवार दोपहर में युवती के ताऊ के बेटे लल्लन को युवती का शव आम के बाग में पेड़ पर लटकता मिला। आननफानन में शव की जानकारी परिवारीजनों को दी गई। युवती काले दुपट्टे से लटकती देख अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना परिवारीजनों ने पुलिस को दी। युवती काला-सफेद शूट व चप्पल पहने थी। शव जमीन से करीब आठ फीट ऊंचाई पर लटका था। चोट के कोई जाहिरा निशान नहीं थे।
रामचंद्र ने बताया कि जब किशोरी निकली थी तब घर पर कोई नहीं था। वह पत्नी गुड्डी के साथ रिश्तेदार के घर गया था। जबकि बेटे सरोज व मनोज भी नहीं थे। जब लौटे तो बेटी लापता थी। परिवारीजनों का आरोप है कि बेटी की हत्या कर शव पेड़ से लटकाया गया है। परिवारीजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी। इंस्पेक्टर घनश्याम मणि त्रिपाठी का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement