Latest News

मुंबई: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने नेता विपक्ष देवेंद्र फडणवीस पर बुधवार को आरोप लगाया कि हताशा के चलते उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों के प्रदर्शन के  छेड़छाड़ किए हुए विडियो ऑनलाइन पोस्ट किए। चव्हाण ने कहा कि फडणवीस को नफरत से भरी सूचनाओं के प्रसार से बचना चाहिए। उन्होंने एक खबर का हवाला देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंदू विरोधी नारे नहीं लगाए थे। चव्हाण ने ट्वीट में कहा, यह देखना दुखद है कि पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस हताशा में आकर छेड़छाड़ वाले विडियो पोस्ट कर रहे हैं। उनको या उनके कार्यालय को विडियो की प्रामाणिकता जांचनी चाहिए। गौरतलब है कि जिस कथित छेड़छाड़ वाले विडियो का चव्हाण ने संदर्भ दिया, उसे फडणवीस सहित कई भाजपा नेताओं ने पिछले दो दिनों में ट्वीट किया। पूर्व मुख्यमंत्री चव्हाण ने लिखा, पूर्व गृह मंत्री और विपक्ष के जिम्मेदार नेता के तौर पर उन्हें नफरत से भरी और संभावित फर्जी सूचनाओं के प्रसार से बचना चाहिए।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement